पीड़ित ने जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार, व्यवसाय करने के स्थान पर किया भूमाफिया ने कब्जा, कलेक्टर

  नीमच
  Neemuch Hulchal
  21 Feb 23 02:39 PM
नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई मैं प्रार्थी विजय प्रजापति पिता दिलीप प्रजापति निवासी बगीचा नंबर 10 द्वारा कलेक्टर मयंक अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि पिछले 2 सालों से गन्ने की चरखी लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है पर विपक्षी मोहन ग्वाला निवासी भगवानपुरा द्वारा जानबूझकर हमारी गन्ने की चरखी लगाने की भूमि पर कब्जा कर लिया और दादागिरी कर अपशब्द का उपयोग करने लगा नगरपालिका में प्रार्थी द्वारा रसीद भी कटवाई जाती है। मेरे द्वारा 2 सालों से एसपी कार्यालय के सामने नियत स्थान पर गन्ने की चरखी लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा था परंतु इस वर्ष विपक्षी द्वारा दादागिरी से मेरे पूर्व के नियत स्थान पर जहां में हर साल चरखी लगाता हूं वहां अपना कब्जा कर लिया और परेशान कर रहा है मेरे द्वारा पुलिस थाना नीमच कैंट एवं नगर पालिका नीमच में भी आवेदन दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई अतः श्रीमान कलेक्टर महोदय से निवेदन कर आवेदन प्रस्तुत है कि मुझ गरीब को उसी जगह पर जो कि मेरी चरखी का नियत स्थान है वहां चरखी लगाने दी जावे और विपक्षी द्वारा मेरी चरखी की दुकान मेरे द्वारा लगाए गए टेंट आदि पर कब्जा कर रखा है तथा दादागिरी करता है एवं पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं करती है उसे हटाकर मुझे मेरा स्थान दिलवाया जाए।