डायमंड रोटरी डांडिया गरबा आयोजन के दूसरे दिन 28 ग्रुप के 268 सदस्यों ने की गरबा नृत्य आराधना
नीमच
Neemuch Hulchal
17 Oct 23 08:42 PM

नीमच।आज नवरात्रि गरबा आराधना के दूसरे दिन नीमच में सबसे बड़े गरबा महोत्सव डायमंड रोटरी डांडिया में जमकर गरबा भक्ति दिखी , गरबा आयोजन के दूसरे दिन 28 ग्रुप के 268 सदस्यों ने डांडिया खेलते हुए माता रानी के समक्ष गरबा नृत्य आराधना की। जानकारी देते हुए डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मुंदडा, आशीष गर्ग बामन बर्डी ने संयुक्त रूप से बताया कि भव्य नवरात्रि गरबा उत्सव के दूसरे दिन प्रणव ग्रुप, सांवलिया ग्रुप, महाकाली ग्रुप, आर आर ग्रुप, मेवाड़ी माता ग्रुप, कृष्णा ग्रुप, गरबा सफारी, नित्य शक्ति, यूथ पैनल, गजानंद ग्रुप, विक्ट्री होल्डर, नवदुर्गा ग्रुप, गरबा वॉरियर्स, जस्ट डांस, डांस कंपनी, पीडीसी, राधा कृष्णा ग्रुप, जय श्री श्याम ग्रुप, स्वप्नेश श्री, सुपर गर्ल, सखी ग्रुप, स्वामी ग्रुप, चूड़ी गली ग्रुप व इनरव्हील क्लब ग्रुप सहित 26 से ज्यादा ग्रुप ने गरबा आयोजन में भाग लिया और एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य भक्ति की प्रस्तुति दी । हाल ही में रिलीज हुई नए नए गीतों पर माता रानी के भक्तों ने गरबा आराधना कि।
डांडिया आयोजन व्यवस्थाओं को संभालने में रोटरी क्लब डायमंड के पूर्व अध्यक्ष कमल आंजना, राहुल खण्डेलवाल, दीपक ऐरन सहित सुनील सोनी, सुमित मित्तल, गुनवंत जैन, गोपाल शर्मा, गोविंद सैनी, विश्वास मंडवारिया, लोकेन्द्र अग्रवाल, अजीत कोठीफोडा, आशीष गर्ग मोनू, सिदार्थ जैन, भुवनेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, हर्ष शर्मा, दिलीप जोशी, गौरव शर्मा, करनवीर सिंह, प्रभजोत वधवा, शोहित पोरवाल, गौरव पोरवाल, सपनेश मंडावरा, पवन खंडेलवाल, करन बैरागी, संजय सोनी सहित सहित सभी रोटरी डायमंड सदस्य गण व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।