तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ड्रीम इलेवन बना चैम्पियन

  निम्बाहेड़ा
  Neemuch Hulchal
  05 Feb 24 09:22 PM
Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) निम्बाहेड़ा 5 फरवरी 2024 नगर के राजकीय महाविद्यालय मैदान में किंग्स क्लब के तत्ववधान में चल रही तीन दिवसीय टैनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाईनल मैच के साथ समापन हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मनोज पारख, पार्षद जावेद खान,जिला फुटबाल संघ के सेक्रेटरी फैसल खान, डॉ.अब्दुल कलाम आयोजन समिति के संयोजक अशरफ मेव मंचासीन थे।अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल के शॉट लगाकर मैच प्रारम्भ करवाया एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। फाईनल मुकाबला आर डी नवाब क्लब vs ड्रीम 11 के मध्य खेला गया। जिसमें ड्रीम 11 ने पहले बल्लबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 118 रन बनाकर आर डी नवाब क्लब को 119 रनों का लक्ष्य दिया जिस पर आर डी नवाब क्लब की टीम निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 86 रन ही बना पाई।इस तरह ड्रीम 11 की टीम फाईनल मैच को 32 रनों से जीतकर प्रतियोगिता की चैम्पियन बनी।अतिथियों द्वारा समापन समारोह में टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम को 11 हजार रु नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। वही उपविजेता टीम को 5 हजार रु नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।मेन ऑफ द सीरीज शोएब छीपा रहे वही बेस्ट बेट्समैन तबरेज आलम तथा बेस्ट बोलर अरुण सुथार रहे। प्रारम्भ में अतिथियों के पधारने पर आयोजन समिति के इमरान खान, अरकम खान, शाहीन छिपा,वसीम छिपा, शकील अहमद, बाला, सोहेल अंसारी, मोइन शैख,अरशद शेख, शाहनवाज मेव एवं मोहम्मद हुसैन भाईजान ने अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।फाइनल मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शकों ने उपस्थित होकर मैच का आनंद उठाया।