बच्चो की फुटबॉल टीमों के बीच आयोजित मैत्री मैच

  निम्बाहेड़ा
  Neemuch Hulchal
  24 Feb 24 04:34 PM
Neemuchhulchal ✍️ ✍️ (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) पेच परिसर स्थित गार्डन में शुक्रवार शाम को जूनियर बच्चो की फुटबॉल टीमों के बीच आयोजित मैत्री मैच टाई होने के पश्चात पेनाल्टी शूटआउट करवाया गया जिसमें पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना के सुपुत्र ध्रुविन जी आंजना की टीम ने विजय हासिल कर मैत्री मैच ट्राफी पर कब्जा किया। ध्रुविन जी आंजना विजेता ट्राफी और अपनी टीम के साथियों के साथ जीत का जश्न मनाते हुए।