अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में स्कूली छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता संपन्न।

  उमरिया
  Neemuch Hulchal
  30 Jul 24 06:44 PM
उमरिया 30 जुलाई। जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर सोमवार को प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता को लेकर विविध आयोजन किए गए। आयोजन की शुरुआत स्कूली छात्रों के बीच वन्य जीव जंगल पहाड़ और नदियों के पर आधारित क्विज प्रतियोगिता से की गई जिसमे छात्रों के दल बनाकर उनसे संबंधित प्रश्न पूछे गए और सफल प्रतिभागी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्क क्षेत्र में जंगल में आग रोकने, बाघ का रेस्क्यू और वन्य जीव मानव द्वंद को रोकने में सफल भूमिका निभाने वाले पार्क के कर्मचारियों एवं अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्क के संयुक्त संचालक ने बताया की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में विशेष योगदान रखता है। लिहाजा पार्क में वन एवं वन्य जीवों के सरंक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी ज्यादा है। इस दौरान पार्क के क्षेत्र संचालक लखन लाल यूइके समेत सभी सहायक संचालक स्टाफ एवं स्कूली छात्रों के साथ साथ गाइड, जिप्सी संचालक स्वयं सेवी संस्थाएं मौजूद रहीं।