15 अक्टूबर से बरड़िया में रात्री कालीन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन विजेता को 11000 उपविजेता को 5500 का नगद ईनाम।

  सिंगोली
  Neemuch Hulchal
  07 Oct 24 06:07 PM
सिंगोली/नीमच:-तहसील मनासा के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम बरड़िया में बरड़िया कबड्डी क्लब द्वारा वर्तमान मोबाइल गेम के इस युग में गांवों से धीरे धीरे लुप्त होते पारम्परिक खेलो को जीवन्त बनाये रखने एवं युवा वर्ग में पारम्परिक खेलो के प्रति रुचि को बढावा देने के लिए रात्री कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है आयोजन कर्ताओ द्वारा बताया गया की इस कबड्डी प्रतियोगिता में नीमच जिले की सभी टीमों को आमंत्रित किया गया है वह टुर्नामेंट विजेता टीम को 11000 व उपविजेता टीम को 5500 का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा प्रति टीम इंट्री फीस 1100 रुपये रखी गई है वह जिले से जो भी टीम इस कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वह खिलाड़ी 10 अक्टूबर तक आयोजन कर्ता अभय सिंह चंद्रावत (पिंटू बन्ना) 9584974006, प्रहलाद धनगर 9753322530, रोहित धनगर 7489871448, विजय पाल सिंह (V.P.बन्ना) 8435117710 क के मोबाइल पर सम्पर्क कर अपनी टीम का नाम पता इंट्री फीस जमा करा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं 15 अक्टूबर से प्रतिदिन सायं 7 बजे से कबड्डी मुकाबले बरड़िया पंचायत में शुरू होगे व इस आयोजन में कई नामी कबड्डी टीमें सम्मिलित होगी।