खेल मैदान के अभाव में इधर उधर भटक रहे खेल प्रेमी, नगर परिषद अध्यक्ष से की खेल मैदान की मांग।
सिंगोली
Neemuch Hulchal
27 Dec 24 09:04 AM

सिंगोली:-सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग व खेल विभाग को समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे खेल प्रतिभाओं का निखार हो सके, मगर मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे विधानसभा 230 के सिंगोली में खेल मैदान के अभाव में क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा उनके अंदर ही कैद होकर रह गई है। सिंगोली में खेल मैदान का सपना क्षेत्र के युवाओं के लिए सपना बनकर रह गया है।
दो वर्ष पूर्व नगर में खेलने के एक मात्र शा.उ.शा.बा.मा. विध्यालय खेल मैदान पर सीएम राईज स्कुल बनने का कार्य चलने से खेल प्रेमियों ने तत्कालिन तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था जिस पर स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद सिंगोली व क्षैत्रीय विधायक पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रयास कर खेल प्रेमी खिलाड़ीयो के लिए तिलस्वा रोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास खेल मैदान की भुमि का आवंटन करवाया था!
लेकिन बीते दो वर्षों से नगर परिषद के ढुल मुल रवैये से खेल प्रेमियों को खेल मैदान सुव्यवस्थित नही हो सका है जिससे आहत फुटबॉल,क्रिकेट, व अन्य सिंगोली खेल प्रेमियों ने गुरूवार को नगर परिषद कार्यालय पहुँच नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भाया बगड़ा) को आवेदन देकर बताया कि सीएम राईस स्कुल निर्माण कार्य से खिलाड़ियों के खेलने के लिए मैदान की समुचित व्यवस्था का अभाव है खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान न होने से नगर की खेल प्रतिभाओ का दमन होकर धीरे धीरे यहा से सभी खेल विलुप्त होते जा रहे हैं एक और सरकार खेल और खेल से जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है वही सिंगोली नगर परिषद में खेल का मैदान सुव्यवस्थित ना होने से खिलाड़ी असहज महसूस कर रहे हैं खिलाड़ियों को खेलने के लिए सुव्यवस्थित खेल स्टेडियम मैदान बनाकर दिया जाये जिससे वह नगर व देश का नाम अपने खेल को निखार रोशन कर सके!
इस विषय बाबत् संवाददाता द्धारा नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन से जानकारी लेने पर बताया कि नगर के खेल प्रेमियों की भावना और नगर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रस्तावित खेल मैदान को जल्द ही सुव्यवस्थित कर खिलाड़ियों के खेलने के लिए तैयार किया जाएगा।