नगर परिषद रतनगढ़ के लोकप्रिय सीएमओ गिरीश शर्मा का हुआ स्थानांतरण, नगर मे कई स्थानों पर हुए सम्मान व विदाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने दी आत्मिय विदाई।

  रतनगढ़
  Neemuch Hulchal
  06 Feb 25 12:10 PM
रतनगढ़ नगर परिषद के लोकप्रिय एवं सेवाभावी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा का रतनगढ़ में कोरोना काल से लगाकर अब तक लगभग 4 वर्षों के सेवा अवधि के पश्चात मंदसौर जिले के भैंसोदा मंडी एवं भानपुरा में स्थानांतरण के पश्चात नगर परिषद कार्यालय सहित नगर के कई स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं एवं नागरिकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन रखकर उन्हें ससम्मान विदाई दी गई।ज्ञात रहे कि शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण होना आम बात है।लेकिन कुछ ही अधिकारी कर्मचारी ऐसे होते हैं।जो अपनी कार्य कुशलता व मिलन सारिता के कारण आम जनता के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ जाते हैं। श्री गिरीश शर्मा अब तक के पहले ऐसे सीएमओ रहे जिनका आम जनता से सीधा जुड़ाव रहा।छोटा बड़ा कोई भी कार्य हो मात्र एक फोन एवं मैसेज पर उस समस्या का समाधान करना,काम हुआ या नहीं हुआ पुनःफोन पर चर्चा कर उसे संतुष्ट करना,चाहे ग्रीष्म ऋतु में पेय जल की व्यवस्था हो या नगर में स्वच्छता का कार्य,आम जनता से जुड़े हर कार्य को बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के प्राथमिकता से करने में इन्होंने हमेशा रुचि दिखाई।बैहतर तालमेल व सामंजस्य के चलते जनता के दिलों पर जाते जाते भी अपनी गहरी छाप छोड़ गए।इस दौरान नगर परिषद कार्यालय रतनगढ़ पर रखे गए सम्मान व विदाई समारोह के आयोजन में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगना बाई गुर्जर,उपाध्यक्ष श्रीमती किरणदेवी छिपा,थाना प्रभारी बीएस गोरे, इंजीनियर दीपक मुवैल सभी पार्षदो सहित बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिक व पत्रकार उपस्थित रहे।इस दौरान नगर के कई वरिष्ठ नागरिकों एवं नेताओं सहित सीएमओ श्री शर्मा ने अपने अनुभवो को सांझा किए।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सभी पार्षदों, पत्रकारों सहित सभी कर्मचारियों के द्वारा सीएमओ गिरीश शर्मा को कुमकुम तिलक,शाल,श्रीफल व साफा पहनाकर आत्मीय विदाई दी। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एसपी व्यास,निर्मल मूंदड़ा, शिवनंदन छिपा, अनिल सोडानी, राजेश लढा जितेंद्र टेलर,संतोष गुर्जर, सत्यनारायण नागदा, प्रदीप तिवारी के द्वारा भी गिरिश शर्मा को शाल,श्रीफल भेंटकर व पुष्प माला पहना कर ससम्मान विदाई दी गई।इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व अधिवक्ता ओमप्रकाश मूंदड़ा के निवास पर आयोजित सम्मान व विदाई समारोह मे श्री मूंदड़ा एवं उनके परिजनों के द्वारा सीएमओ गिरिश शर्मा को कुमकुम तिलक लगाकर व शाल श्रीफल भेंट कर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।इस दौरान सेवानिवृत्त सीएमओ बृजमोहन वैष्णव,प्रहलाद सोनी उस्ताद,विमल व्यास, घनश्याम चौबे, सुनील बैरागी,पार्षद हंसमुख सोनी,पार्षद प्रतिनिधि हरीश माली,गौतम बैरागी, डॉ.राजेंद्र माली, टिकम चारण, शंकर लाल वर्मा,शिव बैरागी,बाटूल टेलर, आशीष लढा,गोपाल वर्मा,मनिष बाहेती, रोशन बंजारा,मुरली बैरागी,बद्रीलाल गर्ग, ओमप्रकाश सोनी, कमल शर्मा, गोपाल टेलर,ललित चौबे, दीपक टेलर, तरुण मूंदड़ा,पवन बैरागी, गोपाल मूंदड़ा, गुलाबचंद प्रजापत आदि के द्वारा व वरिष्ठ पार्षद मनोहर लाल सोनी के संस्थान पर बंटी सोनी,भागचंद मूंदड़ा,गोविंद सिंह साण्डा,नानालाल चारण,मुकेश छिपा, विकास मित्तल, कैलाश लढा के द्वारा डेर वाले मंदिर समिति की तरफ से राज इलेक्ट्रॉनिक्स पर गोविंद मीणा, मुरली सम्राट,रिंपू बैरागी,अभिषेक टेलर,नंदकिशोर टेलर,रिंकू सरदार, जगदीश प्रजापत, केलाश भुरियाण आदि के द्वारा सम्मान कर विदाई दी गई।इस दौरान नगर प्रेस क्लब के तत्वावधान में भी कांटिया बालाजी मंदिर परिसर पर स्वागत सम्मान समारोह एवं सहभोज का आयोजन रखा गया।