जागरूकता से खाते में वापिस आये आवेदक के साथ ठगे गये पैसे।
उमरिया
Neemuch Hulchal
13 Feb 25 11:59 AM

उमरिया जिले के विसम साहू पिता रामप्रसाद साहू निवासी पिंनौरा थाना नौरोजाबाद के पास अंजान नंबर से कॉल कर बोला गया कि तुम्हारी गाड़ी की किस्त बाकी है जो जमा नही हुई तो तुरंत जमा करो चूंकि आवेदक की गाड़ी की एक किस्त सच में बाकी थी तो आवेदक द्वारा कॉलर के बताये अनुसार कार्यवाही की गई जिस पर आवेदक के खाते से 10 हजार रूपये कट गये जिस पर आवेदक को प्रतीत हुआ कि उसके के साथ धोखाधड़ी हो गई गई जिस पर उसने तुरंत थाना नौरोजाबाद की मदद लेते हुये नेशनल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिससे आवेदक के साथ अज्ञात आरोपी द्वारा ठगे गये 10 हजार रूपये आवेदक के खाते में वापिस आ गये इस तरह आवेदक द्वारा अपने से गलती होने के कुछ ही देर में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करने से आवेदक के संपूर्ण राशि आवेदक के खाते में वापिस आ गई, जिसमे नोरोजाबाद थाना पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उमरिया पुलिस निरंतर विभिन्न तरीको से ग्रामीण इलाको में जा-जाकर जागरूकता हेतु जनसंवाद कर आमजन को बतला रही है कि किसी भी तरह के अंजान कॉल से सतर्क रहे यह आपकी जमापूंजी खाली कर सकते है, सायबर अपराध होने पर तुंरत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करावे।