चित्तौड़ जिले के मंगलवाड़ पुलिस को मिली सफलता, दस किलो से अधिक डोडाचूरा के साथ एक गिरफ्तार।

  चित्तौड़गढ़
  Neemuch Hulchal
  15 Feb 25 02:11 PM
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड थाना पुलिस द्वारा अवैध मादर्क तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 10 किलो 485 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में एएसपी सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में एसएचओ थाना मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. थाने के पुलिस जाप्ता एएसआई जगदीशचन्द्र, कानि. प्रेमाराम, करनलसिंह, श्रीभानसिंह व नारायणसिंह के साथ सर्कल गश्त करता हुआ निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर सरहद लख्मीपुरा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति वर्दीधारी पुलिस जाप्ता व सरकारी गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो उसके पास बैग से कुल वजन 10 किलो 485 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला, जिसे जब्त कर आरोपी फलौदी जिले के इन्द्रनगर फतेहसागर पीलवा थाना लोहावट निवासी38 वर्षीय रामकरण पुत्र माधूराम जांगू बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।