हजरत मौला अली मुश्किल कुशा की फातिहा आज मियां सरकार के दरगाह में रोजदारों का मेला !

  उमरिया
  Neemuch Hulchal
  22 Mar 25 01:37 PM
नौरोजाबाद पवित्र रमजान माह के 21वें रोजे के अवसर पर आज दरबारे नियाजिया हजरत मियां सरकार की दरगाह शरीफ में हजरत मौला अली मुश्किल कुशा की फातिहा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रोजा इफ्तार से पूर्व फातिहा पढ़ी जाएगी, जिसके बाद सामूहिक इफ्तार कार्यक्रम संपन्न होगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहे रमजान के इस पवित्र महीने में 22 मार्च को नियाजी नगर, नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित हजरत मियां सरकार की दरगाह शरीफ पर इस धार्मिक आयोजन का विशेष आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों सहित दूर-दराज से बड़ी संख्या में हकीकद मंद (श्रद्धालु) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन हजरत क़िब्ला छोटे सरकार की मौजूदगी एवं निगरानी में संपन्न होगा। गौरतलब है कि रमजान माह को मुस्लिम समुदाय के लिए बरकतों और नेकी का महीना माना गया है। इस पवित्र माह में की गई एक नेकी का 70 गुना सवाब मिलता है। रमजान के दौरान मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह की इबादत में ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत कर अपनी आत्मा को शुद्ध करने का प्रयास करते हैं।