ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ पर जगद्गुरु शंकराचार्य के सानिध्य में ब्राह्मण बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार २ मई को !

  नीमच
  Neemuch Hulchal
  05 Apr 25 02:09 PM
नीमच \ आद्य शंकराचार्य जयंती के पुनीत अवसर पर ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ मध्य प्रदेश पर शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ के पवन सानिध्य में ब्राह्मण बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार २ मई को भानपुरा में सम्पन्न होगा. उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ के रूद्र पाराशर ने बताया कि पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ के सानिध्य में दिनांक २८ अप्रेल सोमवार से आयोजित होने वाले शंकराचार्य जयंती महोत्सव के मध्य २ मई शुक्रवार आद्य शंकराचार्य जयंती के पुनीत अवसर पर ब्राह्मण बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया गया है, जिसमे मालवा, हाड़ौती सहित अन्य क्षेत्रों / राज्यों के पात्र ब्राह्मण बालक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन का लाभ उठा सकते है. इच्छुक ब्राह्मण बालकों एवं उनके अभिभावकों को एक दिन पूर्व १ मई २०२५, गुरुवार को दोपहर २ बजे तक ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ मुख्यालय, भानपुरा, जिला मंदसौर पर पहुंचकर प्रायश्चित कर्म में आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा. यज्ञोपवीत संस्कार में ऐसे युवा भी सम्मिलित हो सकते है, जो अविवाहित है. इच्छुक बालक अथवा उनके अभिभावक यज्ञोपवीत करवाने के लिए युवाचार्य स्वामी वरुणेन्द्र जी तीर्थ मोबाइल ९६९५३१२२४०, श्री यशवंत दुबे भानपुरा मोबाइल ९४०६६०८३८५, श्री प्रमोद गौतम रामगंज मंडी मोबाइल ९४१४२३०८०२, श्री रूद्र पाराशर नीमच मोबाइल ९४२४०३६५०० एवं श्री विवेक दुबे झालावाड़ मोबाइल ९८८७८८९५५५ से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है !