श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर होगी छमाही भविष्यवाणी, कैसा रहेगा मौसम, फसलों के भाव, व्यापार, व्यवसाय और बिमारियों का प्रकोप... श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में छमाही भविष्यवाणी 20 अप्रैल, रविवार को....

  नीमच
  Neemuch Hulchal
  16 Apr 25 02:28 PM
जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर कमल सरोवर के नाम से विख्यात नगरी जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित दीन दुखियों का शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी पर छमाही भविष्यवाणी 20 अप्रैल 2025, रविवार को दोपहर 12:15 बजे होगी। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति एवं सेवादार समिति सदस्यों ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 20 अप्रैल, रविवार को प्रातः 11:00 बजे से श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर विराजित श्री वीरभद्र स्वरूप नाथों के नाथ श्री अगोरी नाथ और धर्मराज श्री गुर्जरखेड़ा सरकार सहित मन्दिर पर विराजमान सभी देवताओं के विधिविधान से पूजन अर्चन एवं महाआरती होगी, आरती के पश्चात श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पंडाजी घनश्याम लौहार के तन में पधारेंगे और अन्य देवताओं के साथ मन्दिर की एक परिक्रमा कर नागबामी का पूजन करेंगे एवं जलकुंभ के समीप खड़े होकर छमाही भविष्यवाणी करेंगे। श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर समिति एवं सेवादार समिति सदस्यों ने बताया कि श्री गुर्जरखेड़ा सरकार द्वारा छमाही भविष्यवाणी में बारिश, आने वाला समय, मौसम, प्राकृतिक आपदाएं, फसलों का उत्पादन, फसलों के भाव, किराना, वस्त्र, खाद्यान्न सहित अन्य व्यापार व्यवसाय से सम्बन्धित भविष्यवाणी की जाती है। अंचल के श्रद्धालु भक्तजन, व्यापारी, किसान सभी समुदाय श्री गुर्जरखेड़ा सरकार की शतप्रतिशत सटीक भविष्यवाणी की प्रतीक्षा करते है। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।