विद्यार्थियों में सेवा समर्पण की भावना जागृत करने के मूल उद्देश्य से सभी सरकारी स्कूलों में किया गया नवाचार- भाजयुमो मंडल महामंत्री श्री बैरागी, जावद विधायक सकलेचा की अभिनव पहल विधायक निधि से सभी विद्यार्थियों को किया गया नगद राशि का वितरण।
रतनगढ़
Neemuch Hulchal
29 Apr 25 06:55 AM

सेवाभाव योजना के तहत जावद विधान सभा क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 5 से लगाकर कक्षा 12वीं तक पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सेवा समर्पण की भावना विकसित करने हेतु जावद विधानसभा क्षेत्र में एक अभिनव पहल अनोखा नवाचार क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा प्रारंभ किया गया है।जिसके तहत विधायक निधि से कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों को 200 रुपए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को 500 रुपए नगद दिए गए।इसी के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम मे रतनगढ़ भाजयुमो मंडल महामंत्री मुरली बैरागी,नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी,प्राचार्य आशुतोष जरिया के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला एवं कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया। अतिथियों द्वारा विधायक निधि से दी गई राशि कक्षा 9वी से लगाकर 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वितरित की गई।व इस राशि को अच्छे कार्यों में दीन दुखियों की सेवा,निर्धन बेजुबान जानवरों, प्रकृति आदि कार्यों पर खर्च करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को सेवा कार्य अनुभव फीड बैक फॉर्म भी दिया गया।जिससे विद्यार्थियों द्वारा इस राशि का उपयोग किस प्रकार से किया जाएगा। उसका विस्तार से विवरण भर कर देना था। श्रेष्ठ कार्य के लिए इस फीडबैक फॉर्म से जांच की जाकर अच्छे कार्य, अच्छी जगह खर्च की गई राशि के लिए चयनित बच्चों व स्कूल को विधायक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर रतनगढ़ भाजयुमो मंडल महामंत्री मुरली बैरागी ने कहा कि विधायक श्री सकलेचा की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है।कि केवल जावद विधान सभा क्षेत्र में ही में इस प्रकार के नवाचार होते रहते हैं।बच्चे आधुनिक भारत के साथ विश्व के अन्य देशों से आगे निकले, आधुनिकता के साथ भारतीय संस्कृति पुरातन व सनातन संस्कृति की जागृति भी बच्चों में पैदा हो इसके लिए भी प्रयासरत है।उसी का परिणाम है।कि सभी छात्र-छात्राओं में शुरू से ही सेवा समर्पण व नैतिक आचरण पैदा करने के उद्देश्य से अभिनव पहल की गई है।सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा सुविधाएं मिले ऐसा प्रयास भी विधायक महोदय के द्वारा किया जा रहा है।आप सब इन पैसों को अच्छे कार्यों में खर्च कर एक मिसाल पेश करें।इस अवसर पर मंचासीन नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने जीवन में सेवा व समर्पण के भाव के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि परमार्थ व परोपकार व दीन दुखियों की सेवा से बड़ा कोई धर्म व सेवा नहीं है।अच्छे कार्य की हमेशा इज्जत व पूजा की जाती है।इस दौरान प्राचार्य आशुतोष जरिया के द्वारा भी बच्चों को सारगर्भित उद्बोधन दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 9वी से 12वीं तक अध्यनरत 137 बच्चों में से उपस्थित 90 बच्चों को ₹500 की नगद राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शंकरलाल वर्मा, दुलीचंद बंजारा, करण सिंह राजपूत, रोशन बंजारा, कमल शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक गण रतनलाल सोलंकी, अनिल कुमार धाकड़, श्रीमती मधुबाला पाटीदार, श्रीमती मंजू धाकड़, भगवान प्रसाद गौतम,भरत कुमार भाटी,अतिथि शिक्षक कैलाश लक्ष्यकार,अनिल राठौर, आयुष शर्मा, श्रीमती सुधा धाकड़, कन्हैयालाल चौहान सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक भगवान प्रसाद गौतम एवं आभार मंडल महामंत्री मुरली बैरागी के द्वारा व्यक्त किया गया।