शासकीय माध्यमिक विद्यालय हनुमंतिया में सेवा प्रसन्नता कार्यक्रम आयोजित !
सरवानिया महाराज
Neemuch Hulchal
29 Apr 25 01:04 PM

शासकीय माध्यमिक विद्यालय हनुमंतिया में विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की बच्चों में सेवा भाव जाग्रत करने के उद्देश्य से सेवा भाव प्रकल्प योजना अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के सभी छात्रों को ₹200 प्रति छात्र के मान से वितरित किए गए "बच्चे हमारे देश के कर्णधार हैं। आज बच्चे सुसंस्कारित होंगे तो कल हमारे देश को सही दिशा में आगे ले जा सकेंगे। हमारा उद्देश्य है कि बच्चों में सेवा करके दूसरों को प्रसन्नता प्रदान करने एवं सेवा करके स्वयं प्रसन्न होने का भाव विकसित हो।"इस अवसर पर गांव के सरपंच महोदय विधायक प्रतिनिधि शाला विकास समिति के अध्यक्ष विद्यालय शिक्षक एवं अभिभावक गण आदि उपस्थित रहेl कार्यक्रम में शाला की वार्षिक गतिविधियो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट व अच्छे कार्य के लिए प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो एवं मेडल देकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया l
इस अवसर पर संकुल के पूर्व प्राचार्य श्री ओ. पी. कुमावत (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अठाना) मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एवं बच्चों को सेवा भाव जागृत करने के प्रति प्रेरक उद्बोधन दिया l
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय के संस्था प्रधान श्री मुकेश कारपेंटर द्वारा किया गयाl
उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र सेन द्वारा दी गई!