रामपुरा में दो दिवसीय सकल लखेरा समाज का जयंती महोत्सव, तुलसी विवाह, भजन संध्या, चल समारोह और धर्मसभा के साथ होगा भव्य आयोजन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी रहेंगे शामिल, अतिथियों का होगा सम्मान !
रामपुरा
Neemuch Hulchal
17 Jun 25 02:38 PM

*नीमच (रामपुरा)।* सकल लखेरा लक्षकार समाज रामपुरा एक बार फिर अपनी आस्था, परंपरा और संगठन शक्ति का भव्य प्रदर्शन करने जा रहा है। समाज द्वारा चैना-कुशला माता मंदिर परिसर में 36वां वार्षिक चैना-कुशला माता जयंती महोत्सव 18 जून को मनाया जाएगा, लेकिन इसकी शुरुआत 17 जून मंगलवार से ही धार्मिक आयोजनों के साथ हो जाएगी।
समाज के अध्यक्ष महेश चौहान और सचिव कैलाश सोलंकी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत 17 जून को भव्य तुलसी-शालिग्राम विवाह से होगी, जिसे बड़े धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न किया जाएगा। यह आयोजन रामपुरा की मैना खाली से ठाकुर जी की बारात के रूप में निकलेगा। इस बारात के लाभार्थी भगवतीलाल, अशोककुमार, मुकेशकुमार, मनोहरलाल, नरेन्द्रकुमार हाटड़िया परिवार एवं गीता बाई पति स्व. मांगीलाल बागड़ी होंगे। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मंदिर परिसर पहुंचेगा, जहां रात्रि को माता रानी का दरबार सजेगा।
रात्रि में स्व. आशा देवी कुकड़ेश्वर स्मृति में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस आयोजन में राजस्थान के कोटा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां तथा मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन सहित कई जिलों से श्रद्धालु समाजबंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
*राष्ट्रीय स्तर पर होगा समाज का प्रतिनिधित्व*
कार्यक्रम की विशेष बात यह रहेगी कि इसमें अखिल भारतीय लखेरा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी भाग लेंगे। साथ ही, अखिल भारतीय लखेरा समाज के उपाध्यक्ष अशोक बागड़ी द्वारा कार्यक्रम में पधारने वाले विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। इससे समाज को राष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान मिलेगी और संगठन की एकता और मजबूती का संदेश जाएगा।
नीमच मंदसौर जिला समिति के अध्यक्ष मुकेश जी हाटडीया की समस्त जिला लखेरा समाज वासियों से विनम्र निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस महाकुंभ को सफल बनाएं।।
*महोत्सव का दूसरा दिन रहेगा विशेष आकर्षण का केंद्र*
18 जून बुधवार को महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 9 बजे नीमच नाका स्थित मंदिर से एक विशाल धार्मिक चल समारोह निकलेगा। इस चल समारोह में श्रीकृष्ण की बारात के स्वरूप में तुलसी विवाह की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। युवक-युवतियों की नृत्य करती टोलियां इस शोभायात्रा को और आकर्षक बनाएंगी। यह चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः चैना-कुशला माता मंदिर उद्यान पहुंचेगा।
यहां पशुपतिनाथ भगवान, माता रानी, चैना माता-कुशला माता की महाआरती, हवन, तुलसी विवाह एवं पूजन विधिवत संपन्न किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर धर्मसभा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समाज के वरिष्ठजन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
*भंडारे के साथ होगा समापन*
कार्यक्रम के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के संरक्षक अशोक बागड़ी, दिनेश केथुनिया, लीलाकृष्ण सोलंकी, हरिप्रसाद भाटी, शिवलाल केथुनिया एवं संदीप सोलंकी ने समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
यह दो दिवसीय आयोजन समाज की धार्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक एकता, संगठन शक्ति और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में भी एक प्रेरणास्रोत साबित होगा।
---
*???? मुख्य आकर्षण:*
* तुलसी विवाह एवं ठाकुर जी की बारात-- * भजन संध्या व भव्य झांकियां-- * चल समारोह में कृष्ण बारात व नृत्य करती टोलियां-- * राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति-- * अतिथि सम्मान समारोह-- * महाआरती, हवन, पूजन व धर्मसभा-- * विशाल भंडारा--
समाज के अध्यक्ष महेश चौहान और सचिव कैलाश सोलंकी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत 17 जून को भव्य तुलसी-शालिग्राम विवाह से होगी, जिसे बड़े धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न किया जाएगा। यह आयोजन रामपुरा की मैना खाली से ठाकुर जी की बारात के रूप में निकलेगा। इस बारात के लाभार्थी भगवतीलाल, अशोककुमार, मुकेशकुमार, मनोहरलाल, नरेन्द्रकुमार हाटड़िया परिवार एवं गीता बाई पति स्व. मांगीलाल बागड़ी होंगे। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मंदिर परिसर पहुंचेगा, जहां रात्रि को माता रानी का दरबार सजेगा।
रात्रि में स्व. आशा देवी कुकड़ेश्वर स्मृति में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस आयोजन में राजस्थान के कोटा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां तथा मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन सहित कई जिलों से श्रद्धालु समाजबंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
*राष्ट्रीय स्तर पर होगा समाज का प्रतिनिधित्व*
कार्यक्रम की विशेष बात यह रहेगी कि इसमें अखिल भारतीय लखेरा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी भाग लेंगे। साथ ही, अखिल भारतीय लखेरा समाज के उपाध्यक्ष अशोक बागड़ी द्वारा कार्यक्रम में पधारने वाले विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। इससे समाज को राष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान मिलेगी और संगठन की एकता और मजबूती का संदेश जाएगा।
नीमच मंदसौर जिला समिति के अध्यक्ष मुकेश जी हाटडीया की समस्त जिला लखेरा समाज वासियों से विनम्र निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस महाकुंभ को सफल बनाएं।।
*महोत्सव का दूसरा दिन रहेगा विशेष आकर्षण का केंद्र*
18 जून बुधवार को महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 9 बजे नीमच नाका स्थित मंदिर से एक विशाल धार्मिक चल समारोह निकलेगा। इस चल समारोह में श्रीकृष्ण की बारात के स्वरूप में तुलसी विवाह की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। युवक-युवतियों की नृत्य करती टोलियां इस शोभायात्रा को और आकर्षक बनाएंगी। यह चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः चैना-कुशला माता मंदिर उद्यान पहुंचेगा।
यहां पशुपतिनाथ भगवान, माता रानी, चैना माता-कुशला माता की महाआरती, हवन, तुलसी विवाह एवं पूजन विधिवत संपन्न किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर धर्मसभा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समाज के वरिष्ठजन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
*भंडारे के साथ होगा समापन*
कार्यक्रम के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के संरक्षक अशोक बागड़ी, दिनेश केथुनिया, लीलाकृष्ण सोलंकी, हरिप्रसाद भाटी, शिवलाल केथुनिया एवं संदीप सोलंकी ने समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
यह दो दिवसीय आयोजन समाज की धार्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक एकता, संगठन शक्ति और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में भी एक प्रेरणास्रोत साबित होगा।
---
*???? मुख्य आकर्षण:*
* तुलसी विवाह एवं ठाकुर जी की बारात-- * भजन संध्या व भव्य झांकियां-- * चल समारोह में कृष्ण बारात व नृत्य करती टोलियां-- * राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति-- * अतिथि सम्मान समारोह-- * महाआरती, हवन, पूजन व धर्मसभा-- * विशाल भंडारा--