देर रात महु रोड आदित्य स्टेट के पास सडक हादसा, बिसलवास कला निवासी पवन की मोत, पुलिस ने किया मर्ग कायम।

  नीमच
  Neemuch Hulchal
  26 Jun 25 01:42 PM
नीमच। बीती देर रात करीब 12 बजे नीमच के बिसलवास कला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार पिता चैनराम दर्जी महू रोड आदित्य स्टेट के सामने पैदल जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। 108 एंबुलेंस के माध्यम से पवन कुमार का शव नीमच के जिला चिकित्सालय लाया गया। आज सुबह नीमच सिटी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पवन कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।