घबराना नही छुपाना नही, टीबी की बीमारी आने पर इलाज जरूर करवाना, स्वास्थ विभाग ने चलाया अभियान।
मंदसौर
Neemuch Hulchal
26 Jun 25 01:57 PM

सघन टीबी अभियान केअंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं जिला क्षय अधिकारी डा आर के द्विवेदी जिला समन्वयक डीपीसी सतीश शर्मा एस टी एल एस श्रीमती संगीता शर्मा के सानिध्य में टीबी मुक्त रथ ग्राम अफजलपुर में ब्लॉक धुधडका तहसील मंदसौर जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री डा सुभाष जी जैन सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद कुमार भावसार के कर कमलो से शिविर का उद्घाटन किया गया जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री डा सुभाष जी जैन साहब निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को फूड बॉस्केट वितरीत किए डा सुभाष जैन जी द्वारा अभियान के अंतर्गत शिविर में टीबी के नोडल अधिकारी डा आर के द्विवेदी जी सभी पेशेंट को चेक किया एवं सभी के स्कैनिंग करवा कर एक्सरे करवाई सभी के स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के जगदीश खींची ने टीबी के बारे में आम जनता को जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलना
भूख नहीं लगना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है जन जागृति इसका इलाज है सभी को जागृत होना पड़ेगा स्वस्थ यकृत मिशनअभियान के अंतर्ग महिलाए एवं पुरुषों की स्कैनिंग की गई बीपी की जांच शुगर की जांच की गई वेट पेट का नाप इंच टेप से लिया गया सभी जाच की गई गई खींची ने बताया अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाएं जन्म दिनांक से तीन टीके पोलियो बीसीजी हेपेटाइटिस बी टीके जन्म होते ही लगवाई डेढ माह के बाद पांच टीके लगवावे पोलियो रोटा एफ,आई,पी,वी,प,सी,वी पेंटावेलेंट ढाई माह मे तीन टीके पोलियो 2, रोटा2 पेंटावेलेंट2, टीके जरूर लगवाएं साढ़े तीन माह पांच ये टीके पोलियो 3रोटा 3 एफ आई पी वी 2 पी,सी,वी,2पेटावेलेट3, अपने बच्चों को जरूर लगवावे नौ माह में यह दो टीके लगवावे एम,आर,1,पी,सी,वी, बूस्टर सभी टीके बच्चों को टाइम टू टाइम जरूर लगवावे
स्वास्थ्य केंद्र पर कई गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की और से डा रजनीश डोडियार डा आशीष शर्मा आयुष सी एच ओ एलएच वी, ए एन एम एस टी एस विजय नागौरे रेडियोग्राफर अनिल शर्मा
आयुष विभाग के कई कर्मचारी आशा सभी उपस्थितथे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे !