गजब का एमपी- सीएम के वाहनो के साथ भी गडबडी, मुख्यमंत्री मोहन यादव के वाहनो में डिजल के साथ पानी भी भर दिया, पेट्रोल पंप हुआ सील।

  नीमच
  Neemuch Hulchal
  27 Jun 25 02:56 PM
मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के करीब 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे. वहां डीजल भरवाने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए ! मध्य प्रदेश के रतलाम में आज 'एमपी राइज 2025' कॉन्क्लेव होना है. इसमें शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में डीजल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया है. काफिले के लगभग 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे. वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए ! सीएम के काफिले के वाहनों में खराबी की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी वाहनों से डीजल खाली करवाया गया तो उसमें पानी निकला. इससे हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप पर वाहनों के टैंक खोलने से गैरेज जैसे हालात हो गए. इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रक ड्राइवर भी यही शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे ! दरअसल, शुक्रवार को रतलाम में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. सीएम के काफिले के लिए इंदौर से करीब 19 इनोवा कारें बुलवाई गई थीं. इन्हीं कारों में गुरुवार रात पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर एक के बाद एक बंद हो गईं. इसके बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया. इंदौर से दूसरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया !