जाट क्षेत्र में देर रात्रि से लगभग 12 घंटो तक हुई जोरदार बारिश से सभी नदी नाले आए ऊफान पर, लगातार हुई बारिश से किसानों के खेतों में भराया पानी, फसलों को हुआ भारी नुकसान,किसानों के चेहरे मुरझाए !
रतनगढ़
Neemuch Hulchal
03 Jul 25 04:59 PM

नीमच जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम जाट क्षेत्र मे मंगलवार रात्रि से हो रही जोरदार बारिश बुधवार दोपहर बाद भी रही जारी।लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर आ गए।जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया व जरूरत के समान के लिए भी तरसते दिखे लोग। वही रतनगढ़ से आने वाली 33 केवी लाइन फाल्ट होने के कारण क्षेत्र में बिजली कहीं घंटो तक रही गुल l व जाट रतनगढ़ मार्ग पर बने खाल व किरता नदी की पुलिया पर पानी निकासी के कम पाइप होने के कारण खाल और नदी का पानी किसानों के खेतों में भर गया जिससे इस सीजन की गेहूं मक्का और सोयाबीन की फसलों को भी भारी नुकसान होने का अंदेशा है। रामनगर और ग्वालियर की नदी भी पुलिया के ऊपर बहने लगी जिससे आसपास के सभी किसानों के खेतों में पानी भर गयाl जिससे किसानों को डबल बोवनी करने की भी चिंता सताने लगी है। कुछ ही दिनों पूर्व ही क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में बोवनी की थी और अभी फसलों का अंकुरण होना ही शुरू हुआ था ऐसे में जोरदार बारिश के चलते अधिकांश किसानों के खेतों में पानी भर गया जिससे उनके चेहरे बुरी तरह से मुरझा गए।