कुकडेश्वर के पास सडक हादसा, चार लोग गंभीर घायल, मनासा हाॅस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद किया जिला अस्पताल रैफर।
मनासा
Neemuch Hulchal
16 Jul 25 01:10 PM

मनासा। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनासा-रामपुरा रोड़ पर शनि मंदिर के सामने मंगलवार रात करीब 8 बजे दो बाईक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, बाईक पर सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कुकडेश्वर के समीप शनि मंदिर के सामने दो बाईक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, घटना में ग्राम मालाहेड़ा निवासी युवक अजय व महेश बंजारा एवं हतूनिया निवासी संजय व शंकर मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए, टक्कर इतनी भीषण थी कि, चारों घायलों के पांव फेक्चर हो गए। शरीर पर गंभीर चोटे आई।
घटना के बाद एंबुलेंस और पायलेट तवर बना सभी घायलों को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया, और गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।