नयागांव कातर बाड़े में घुसे 8 फिट अजगर का वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

  सिंगोली
  Neemuch Hulchal
  31 Jul 25 10:39 PM
सिंगोली:-आज दिनांक 31/07/2025 को ग्राम नयागांव कातर निवासी लाभचंद पिता रतनलाल धाकड़ के बाड़े में 8 फीट लंबा अजगर होने से कोतुहल मच गया जिसकी सूचना ग्रामवासियों द्वारा वन कर्मीयो को दी गई सूचना पर तत्परता से संज्ञान लेते हुऐ वनमण्डलाधिकारी नीमच के निर्देशन में एवं उप वनमण्डलाधिकारी नीमच के दिशानिर्देश प्राप्त कर रेंजर रतनगढ़ के मार्ग दर्शन में सिंगोली वन विभाग टीम से डिप्टी रेंजर बापूलाल दायना ,वनरक्षक सदा शिव धाकड़ ,वनरक्षक कालू सिंह निनामा , चौकीदार शंभूलाल प्रजापत,जमनालाल धाकड़ ,घीसालाल ,बाबूलाल , वाहन चालक बालकिशन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से अजगर का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।