यातायात प्रभारी अमित सारस्वत नगर सरवानिया की ट्रैफिक व्यवस्था को करे दुरुस्त, ट्राफिक नियमों को तोड़ने वालो को पढ़ाये यातायात नियमों का पाठ।

  सरवानिया महाराज
  Neemuch Hulchal
  07 Aug 25 12:14 PM
*सरवानिया महाराज- नगर की बढ़ती जनसंख्या के साथ ट्रैफिक भी तेजी से बढ़ने लगा है,इसी बीच बढ़ती आबादी के साथ -साथ वाहनों और अतिक्रमण नगर में तेजी से बढ़ने लग गया है। जिसको चिन्हित कर काबिल पुलिस अफसर यातायात प्रभारी अमित सारस्वत को एक बार सरवानिया महाराज मे बेहताशा फेल चुके अतिक्रमण तथा बेतरतीफ ढंग से चलने वाले दोपहिया वाहनों पर लगाम कसने की सख्त आवश्यकता है।* *चूंकि अब नगर की ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ण रूप से बिगड़ चुकी है जिसको सुधारने में कोई कसर छोड़ना मानो किसी बड़े हादसे को न्यौता देने जैसा है*, *_इस सबंध मे नगर परिषद तथा चौकी प्रभारी को भी अवगत कराया गया लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं_* *नगर मे नाबालिग बच्चों द्वारा मोटरसाइकिल को नगर के व्यस्ततम रोड से इस प्रकार तेज स्पीड से निकलना तथा आसपास खड़े बाहर से आने वाले व्यापारिक टेंपो जिससे कि क्षेत्र में कभी भी और कहीं भी खतरनाक हादसा होने की संपूर्ण संभावना बनी रहती है इस तरफ यथाशीघ्र ध्यान देकर उक्त समस्या का निराकरण करना अति आवश्यक हो गया है तथा नाबालिक बच्चों द्वारा अत्यधिक तेज स्पीड में वाहन चलाना खतरनाक साबित होगा इसके बारे में वाहन चालकों के परिजनों को उचित समझाईश देना अति आवश्यक है* *अब तो नगर की जनता और व्यापारियों को प्रभारी अमित सारस्वत पर अपना भरोसा है की शायद अब कही लंबे समय से बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दबंग प्रभारी अमित सारस्वत ज़रूर कोई सख्त कदम उठाएंगे* *अब देखना होगा की काफी लंबे समय से सरवानिया महाराज की बिगड़ी पड़ी यातायात व्यवस्था पर क्या हल निकल पाता है या जैसे कई वर्षों से कितने प्रभारी नीमच में आएं और चले गए पर नगर की जनता को अपनी समस्या का समाधान नहीं मिला!* *_हालांकि कुछ ही दिन पहले यातायात का नया दायित्व नवागत प्रभारी को पुलिस कप्तान ने सौंपा है, जिसमें उन्होंने कई जगह ये तो साबित कर दिया वह एक जिम्मेदार और काबिल अफसर हैं, उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त अभियान में अपनी अहम महत्वपूर्ण निभाई है!