नगर में बढा मच्छरों का प्रकोप, टाइफाइड और मलेरिया के मरीजों की संख्या बड़ी, परिषद लगी है फर्जी बिलो से पैसा कमाने में !

  सरवानिया महाराज
  Neemuch Hulchal
  07 Aug 25 01:58 PM
सरवानिया महाराज ! बारिश के बाद जगह-जगह पानी के भराव होने की वजह से उनमें मच्छरों की पैदावार भारी संख्या में होने से लगातार क्षेत्र में टाइफाइड तथा मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है जिससे कि आमजन पर दवाइयां का अतिरिक्त भार बढ़ने लगा नगर परिषद द्वारा यदि समय रहते मच्छर की दवाई का छिड़काव किया जाकर यदि क्षेत्र की जनता को राहत दी जाती तो शायद बीमारियां बढ़ने का नाम नहीं लेती नगर परिषद में फागिंग मशीन तथा दवाई छिड़काव स्प्रे मशीन मानो केवल शोपीस बनकर रह गई है इस संबंध में समय-समय पर नगर परिषद को अवगत कराया जाता है लेकिन शायद अब उनके भी कान पर जु नहीं रेंगती कल भी हमारे प्रतिनिधि द्वारा नगर परिषद सरवानिया सीएमओ को फोन किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया!

हमारे प्रतिनिधि द्वारा नगर के वार्डों का निरीक्षण किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद जगदीश राठौर द्वारा बताया गया कि मैंने कितनी ही बार नगर परिषद में वार्ड क्रमांक एक तथा समूचे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था तथा दवाई छिड़काव हेतु बताया गया लेकिन नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया तथा नगर परिषद सिर्फ फर्जी बिल लगाकर पैसा कमाने मे लगी हुई है जिसको क्षेत्र की जनता के दुख दर्द तकलीफ तथा उनकी आवश्यक जरूरत से कोई लेना-देना नहीं है मेरे द्वारा नगर हित मे कितनी ही बार RTI के तहत जानकारियां मांगी गई लेकिन समय रहते मुझे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी देना इन लोगों ने उचित नहीं समझा!