नीमच हलचल में लगी खबर का असर, केवल पाउडर छिड़काव कर "ऊंट के मुंह में जीरा" वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया नगर परिषद सरवानिया महाराज ने।

  सरवानिया महाराज
  Neemuch Hulchal
  08 Aug 25 01:03 PM
सरवानिया महाराज- नीमच हलचल द्वारा प्राथमिकता से लगाई गई बारिश के मौसम में पनपन वाले डेंगू मलेरिया टाइफाइड के मच्छरों की रोकथाम की खबर को लगने के तुरंत बाद नगरपरिषद सरवानिया महाराज कुंभकरण की नींद से जागी तथा आनंद फानन में सफाई कर्मियों के द्वारा पूरे नगर में कीटनाशक पाउडर का छिड़काव करवा कर इति श्री कर ली! जबकि वास्तविक मे नलियों मे जमा गंदगी को सफाई करने की आवश्यकता है उसके बाद स्प्रे मशीन द्वारा मच्छरों को समाप्त करने हेतु दवाई का स्प्रे किया जावे क्योंकि स्वाभाविक है कि बारिश के मौसम में अपने आप सभी गलियों में रोड के आसपास तथा नालियों के समीप हरा चारा अपने आप उग जाता है जिसके अंदर मच्छरों के पनपने की पर्याप्त जगह होती है जो की मामूली पाउडर के छिड़काव से उक्त समस्या का समाधान होना असंभव है जैसा की विदित् है की नगर परिषद में फागिंग मशीन तथा स्प्रे मशीन उपलब्ध होने के बावजूद भी उसका उपयोग नहीं किया जाना केवल क्षेत्र की जनता को छलने मात्र का काम है सिर्फ और सिर्फ पाउडर का छिड़काव करके यह दर्शाने की नगर परिषद के द्वारा काम किया जा रहा है यह सिर्फ इस लोकोक्ति तक सीमित रह जाता है की ""ऊंट के मुंह में जीरा"" देखना है की क्या अब भी दोबारा समाचार जारी करने के बाद नगर परिषद अपनी कुंभकरण की नींद तोड़ती है या ऐसे ही चुप्पी साधकर बैठी रहेगी!! नीमच हलचल के लिए समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9424537492