सिंगोली नगर में हर्ष उल्लास से मनाया आजादी का पर्व !
सिंगोली
Neemuch Hulchal
16 Aug 25 12:54 PM
सिंगोली ! कस्बे सहित आस पास के गांवों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों, निजी उपक्रमों सहित स्कूलों में तिरंगा झंडा फहराया गया। कस्बे के नगर परिषद भवन पर परिषद उपाध्यक्ष मोती लाल धाकड़,तहसील कार्यालय पर तहसीलदार उमाशंकर पटेल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर इतेश व्यास, थाना भवन पर थानाधिकारी बी.एल भाबर, भाजपा कार्यालय पर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी ,कांग्रेस कार्यालय पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी ,पशु चिकित्सालय पर डाक्टर पवन रावत ने झंडारोहण किया। सिंगोली नगर की कृषि उपज मण्डी पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भाया बगड़ा) ने झंडारोहण किया। मुख्य समारोह कस्बे के कृषि उपज मण्डी परिसर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, सिंगोली थाना टी आई बी.एल. भाबर,व भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम,भाजपा सिंगोली मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, नगर भाजपा अध्यक्ष लोकेश पटवा, मण्डी अध्यक्ष शंभु लाल धाकड़ कांकरिया तलाई,ऊंकार लाल धाकड़ ,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,डांक्टर इतेश व्यास,पुर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ व नगर परिषद पार्षद गण मंचासीन थे व सभी के द्वारा शासकिय अशासकीय विधालयों के द्वारा परेड सलामी का अवलोकन
किया गया। इस दौरान पुलिस जवानो ने गार्ड आफ आनर देकर तिरंगे को सलामी दी एवं विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं ने अनेक सांस्कृतिक देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में विभिन्न क्षेत्र की परिक्षाओ खेलकुद में उत्कृष्ट कार्य एवं अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व मंचासीन सदस्यों द्वारा प्रशस्ति-पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। अन्त में सभी स्कुली बच्चों एवं नगरवासियों को शुध्द देशी सरस घी से निर्मित नुकती का वितरण किया गया !