जिले भर के साथ सिंगोली में भी हर्षोल्लास से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, देर रात तक भक्तों ने किये भगवान के दर्शन।

  सिंगोली
  Neemuch Hulchal
  17 Aug 25 10:03 AM
सिंगोली:- प्रतिवर्षानुसार नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। नगर में जहां एक ओर प्रमुख मंदिरों जिसमें बजरंग व्यायाम शाला मंदिर,गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज मंदिर, धाकड़ समाज मंदिर, बोहराजी का मंदिर, गुर्जर समाज मंदिर, जंभेश्वर भगवान मंदिर, किलेश्वर बालाजी मंदिर ,बारी के बालाजी सहित देव देवतलाई बालाजी को तलाई में नव निर्मित फव्वारों के साथ आकर्षक सज्जा के साथ रोशनी कर सजाया गया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने सियाराम गरबा मित्र मण्डल ने वार्ड 10 स्थित शीतला माता मंदिर,सनातनी मित्र मण्डल ने वार्ड 13 व तहसील परिसर स्थित भोलेनाथ मंदिर सहित नगर में जगह-जगह श्रीकृष्ण की मनोरम और मनमोहक झांकियां बनाई गईं। नगर के मुख्य बाजार बापू बाजार में कृष्णा मित्र मंडल द्वारा मट्की फोड़ प्रतियोगिता एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जहां प्रतियोगियों द्वारा आंख पर पट्टी बांध कर मट्की फोड़ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। वही सिंगोली के उभरते युवा सिंगर मुकेश माहेश्वरी,प्रशांत सोनी ,अखिलेश जैन, ललित तिवारी ने अनिल सावरिया बैण्ड कलाकारों की धुन पर एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी, रात्रि 12 बजे से पूर्व ही मंदिरों में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए भीड़ एकत्रित होने लगी और 12 बजते ही ढोल-मंजीरे बजने लगे। श्रीकृष्ण के जयकारे से नगर गुंजायमान होने लगा। श्रीकृष्ण की आराधना और पूजा-अर्चना के साथ ही आलकी पालकी-जय कन्हैया लाल की, जय श्री राधे जय श्री कृष्णा, हरे रामा-हरे कृष्णा की आवाज मंदिरों में गूंजने लगी। अंत में श्रीकृष्ण की आरती के बाद सभी भक्तजनों को दही,मख्खन,पंजीरी और केले के प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने बढ़े ही चाव से प्रसाद ग्रहण कर प्रभु भक्ति में देर रात्री तक रमे रहे।