नीमच यातायात पुलिस आई एक्शन मोड में, फर्राटेदार सायलेंसर वालों पर कसा शिकंजा, नीमच में चला विशेष अभियान, 150 सायलेंसर पर चला बुल्डोजर।
नीमच
Neemuch Hulchal
30 Aug 25 02:22 PM
नीमच तेज आवाज करने वाले फर्राटेदार सायलेंसर अब बुलेट सवारों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत नीमच यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान शहर व आसपास क्षेत्रों से करीब 150 बुलेट मोटरसाइकिलों के अवैध सायलेंसर जप्त किए गए।
शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं यातायात थाना प्रभारी की मौजूदगी में इन जप्त सायलेंसरों पर बुल्डोजर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट्रीकरण किया गया।
पुलिस का कहना है कि ऐसे फर्राटेदार सायलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ाते हैं बल्कि आमजन की शांति भी भंग करते हैं। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई वाहन चालक फर्राटेदार सायलेंसर, प्रेशर हार्न, सर्चिंग लाइट या काली फिल्म का उपयोग करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और शहर में शांति व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।