नीमच में 220 किलो डोडाचूरा के साथ इनामी आरोपी गिरफ्तार:डीकेन-रतनगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई !
रतनगढ़
Neemuch Hulchal
04 Sep 25 12:59 PM
नीमच पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 220 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। थाना रतनगढ़ और चौकी डीकेन की पुलिस टीम ने 2-3 सितंबर की रात डीकेन-रतनगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की।
पुलिस ने मौके से एक बोलेरो पिकअप (MP 44 GA 2407) को जब्त किया। साथ ही 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी राकेश भील (26) को गिरफ्तार किया। राकेश जनकपुर गांव का निवासी है। जब्त किए गए मादक पदार्थ और वाहन की कीमत लगभग 29.15 लाख रुपये है।
पूछताछ में राकेश ने बताया कि डोडाचूरा कन्हैयालाल उर्फ कान्हा उर्फ रतनलाल ने दिया था। कन्हैयालाल भी जनकपुर का रहने वाला है और वर्तमान में फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया है। वाहन मालिक और मादक पदार्थों के स्रोत की जानकारी के लिए जांच चल रही है।
पुलिस ने मौके से एक बोलेरो पिकअप (MP 44 GA 2407) को जब्त किया। साथ ही 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी राकेश भील (26) को गिरफ्तार किया। राकेश जनकपुर गांव का निवासी है। जब्त किए गए मादक पदार्थ और वाहन की कीमत लगभग 29.15 लाख रुपये है।
पूछताछ में राकेश ने बताया कि डोडाचूरा कन्हैयालाल उर्फ कान्हा उर्फ रतनलाल ने दिया था। कन्हैयालाल भी जनकपुर का रहने वाला है और वर्तमान में फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया है। वाहन मालिक और मादक पदार्थों के स्रोत की जानकारी के लिए जांच चल रही है।