कलेक्टर एवं एसपी ने किया गणेश जी विसर्जन स्थलों का निरीक्षण, सुव्यवस्थित सुरक्षात्मक विसर्जन की तैयारियों का लिया जायजा अधिकारियों को दिए निर्देश !

  नीमच
  Neemuch Hulchal
  06 Sep 25 02:29 PM
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने शनिवार को गणेशजी विसर्जन स्थल ग्राम चल्दू नदी व मोरवन जलाशय का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए की गई क्रेन , नाव, गोताखोर एसडीआरएफ की टीम ,चिकित्सा टीम मय एम्बुलेंस की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एसडीआर एफ की टीम को निर्देश दिए कि वे अलर्ट रहे। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एसडीम संजीव साहू श्रीमती प्रीति संघवी ,तहसीलदार नवीन गर्ग, शत्रुघ्न चतुर्वेदी, कमलेश डुडवे, चिकित्सक डॉक्टर विजय भारती एसडीओपी थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों की टीम स्थानीय सरपंच एवं ग्राम पंचायत की टीम एसडीआरएफ की टीम, होमगार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य गण थे।

जिला प्रशासन द्वारा गणेश जी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा, और सुविधा के अभूतपूर्व प्रबंध गणेशोत्सव के पावन समापन अवसर पर जिलेभर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन केलिए नीमच जिला प्रशासन द्वारा अभूतपूर्व और ऐतिहासिक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में जन सुरक्षा एवं सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध-

बड़े विसर्जन स्थलों पर प्रतिमाओं के सुरक्षित और गरिमामय विसर्जन हेतु प्रशासन ने आधुनिक क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था की है।

प्रकाश और बिजली बैकअप-

रात में भी विसर्जन कार्य निर्विघ्न हो सके, इसके लिए अतिरिक्त रोशनी और बिजली बैकअप की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है।

बेरीकेटिंग्स, आमजनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल निकायों के आसपास मजबूत बैरिकेड्स लगाए हैं।

जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता-

गोताखोर व होमगार्ड टीम, नावों के साथ प्रशिक्षित गोताखोर और होमगार्ड जवान हर विसर्जन स्थल पर तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य किया जा सके।

चिकित्सा दल व एंबुलेंस-

हर बड़े स्थल पर चिकित्सा दल व एंबुलेंस की तैनाती की गई है, जिससे आपातकालीन स्थिति में तुरंत उपचार सहायता मिल सके।

इसके साथ ही नगरपालिका, जनपद पंचायत, एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, सीएमएचओ, आरईएस समेत सभी विभागों के अधिकारियों को भी विसर्जन स्थलों पर तैनात किया गया है कलेक्टर ने गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन की मर्यादा और गरिमा बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश सभी संबंधितों दिएहै।

कलेक्टर ने नागरिकों से आह्वान-

कलेक्टर ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु नागरिक प्रशासन द्वारा की गई इन ऐतिहासिक तैयारियों में पूर्ण सहयोग करें, निर्धारित नियमों का पालन करें और गरिमामय वातावरण में गणेश प्रतिमाओं का सुव्यवस्थित विसर्जन कर जिले की परंपरा और अनुशासन की मिसाल प्रस्तुत करें।।