तेजाजी पुल के समीप 10 फिट लम्बा ढाई क्विंटल वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा, आमजन राहगीरों ने ली राहत की सांस।
सिंगोली
Neemuch Hulchal
07 Sep 25 07:27 AM
सिंगोली:- तेजा दशमी से तेजाजी मंदिर पर लगने वाले मेले में आमजन की आवाजाही होने पर निलेश भण्डारी ,बाबु धाकड़ व अन्य राहगीरों को तेजाजी मंदिर मार्ग में स्थित पुल के आसपास मंगलवार को मगर मच्छ दिखाई दिया पुल पर भी पानी रहने से यह मगर किसी भी राहगीर के लिए खतरा पैदा कर सकता था अत: जागरूक सदस्यों द्वारा नगर सिंगोली की जनहित कि जनसमस्या सूचना आदान प्रदान व निवारण के लिए विगत 5 वर्षों से चल रहे "नगर विकास एवं सुचना" वाट्सएप ग्रुप में सुचना डाली गई जिस पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए सिंगोली थाना प्रभारी बीएल भाबर की सक्रियता व वनरक्षक भुपेन्द्र बैरागी द्वारा जनहित में मगरमच्छ को पकड़ने के लिए मंगलवार को ही पुलिया के समीप पिंजरा रख लगातार मानीटिरिंग कर निगरानी रखी जा रही थी लगातार हो रहे प्रयासों को आज 06/09/2025 शनिवार को सुबह सफलता मिली व तेजाजी मंदिर मार्ग स्थित पुलिया से कुछ दुरी पर विशालकाय मगरमच्छ करीब 10 फीट लंबा 2.5 क्विंटल वजनी पिंजरे में रखे शिकार को खाने के चक्कर में पिंजरे में कैद हो गया जिससे आमजन आने जाने वाले राहगीरों ने राहत कि सांस ली सूचना पाकर थाना प्रभारी ब बीएल भाबर भी मौक पर पहुचे
मगरमच्छ का वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर गांधी सागर अभ्यारण्य क्षेत्र चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ा गया ! वनमण्डलाधिकारी नीमच के निर्देशन में एवं उप वनमण्डलाधिकारी नीमच के दिशानिर्देश ,रेंजर रतनगढ़ के मार्ग दर्शन में परिक्षेत्र सहायक सिंगोली वन विभाग टीम से बापूलाल दायना ,वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी,वनरक्षक सतीश राठौर,वनरक्षक सदा शिव धाकड़ ,वाहन चालक दिनेश,और ग्रामीणों में शुभम सुथार,नितिन सुथार ,लीलाधर सुथार,ईश्वर,अरबाज और अन्य का सहयोग रहा।