बकाया वेतन एवं एरियर सहित विभिन्न मांगों को लेकर रतनगढ़ में फिर शुरू हुई सफाई कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल, क्या रक्षाबंधन की तरह इन कर्मचारियों के दशहरा एवं दीपावली भी निराशा मे ही मनेगी।

  रतनगढ़
  Neemuch Hulchal
  24 Sep 25 07:00 AM
वर्तमान में नवरात्रि दशहरा सहित अन्य त्योहारों का समय चल रहा है।ऐसे समय में रतनगढ़ नगर परिषद के स्वच्छता कर्मियों ने फिर से काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है।सफाई कर्मचारियों ने बताया कि दिनांक 26 अगस्त 2025 को नगर परिषद रतनगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक आवेदन के माध्यम से ज्ञापन दिया था।एवं मांग की गई थी कि हमारा पिछले दो माह का बकाया वेतन एक साथ दिया जाए।साथ ही यह भी मांग की गई थी।कि समस्त दैनिक वेतन भोगियों एवं स्थाई अस्थाई कर्मचारियों का एरियर (डीए) दो-तीन या पांच प्रतिशत जो भी है।वह भी हमें बकाया वेतन के साथ ही एक साथ दिया जाए।लेकिन रक्षाबंधन से लेकर नवरात्रि चल रही है।एवं आगामी दिनों में दशहरा,दीपावली पर्व भी आने वाले है।ऐसे समय में जब त्योहारों के दिन चल रहे हैं।लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदारों के द्वारा हमारे तीन-चार माह का बकाया वेतन एवं एरियर के बारे में कहीं से कहीं तक कोई सुगबुगाहट तक नहीं है।हमारी समस्या की तरफ जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।ऐसे समय में हमारी कोई भी मांग आज तक पूरी नहीं होने के कारण मजबूरन हम सभी सफाई कर्मचारी आज दिनांक 23 सितंबर से वापस संपूर्ण नगर का सफाई कार्य बंद कर नगर परिषद कार्यालय में उपस्थित रहकर हमारी जायज मांगों को पूरी करने के लिए धरना देगें।अब देखना यह है। कि आखिर नगर परिषद के स्थाई एवं अस्थाई सफाई कर्मचारीयो एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन एवं एरियर का भुगतान हो पाता है।या रक्षाबंधन की तरह इन्हें अपने आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्व जैसे बड़े त्यौहार भी यूं ही बिना वेतन के मनाने पड़ेंगे।