महिला एवं बाल विकास परियोजना रतनगढ़ द्वारा ग्राम ताल में पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम संपन्न !

  सिंगोली
  Neemuch Hulchal
  25 Sep 25 12:37 PM
सिंगोली। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना रतनगढ़ द्वारा पोषण जागरूकता को जन आंदोलन बनाने के लिए सेक्टर ताल में प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दौरान आम जनता को पोषण के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र ताल पर पोषण जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी जावद प्रीति संघवी, परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती शबाना बी,ग्राम पंचायत ताल सरपंच रोशनी बाई गुर्जर, सरपंच पति बबलू गुर्जर एवं गांव के अनेक महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर उपस्थित गर्भवती धात्री माताओं को पोषण आहार के बारे में बताया एवं समझाइश दी। परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान ने बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु खाने में नमक शक्कर और तेल की मात्रा कम करने के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने इन पदार्थों के अत्यधिक सेवन से स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में भी समझाया। पर्यवेक्षक शबाना बी रंगरेज द्वारा पोषण माह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर एक आकर्षक पोषण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। सरपंच पति बबलू गुर्जर द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र ताल को गोद लिया गया। कार्यकर्ता कृष्णा सेन और सहायिका रतनी बाई बैरागी के कार्य की सभी ने सराहना की।