ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन द्वारा मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रामचंद्र मेरावत का सम्मान किया।

  जीरन
  Neemuch Hulchal
  02 Oct 25 02:48 PM
जीरन। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के मार्गदर्शन में शांति, सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर जी शास्त्री की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन मनाई गई ! इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद दक कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी का सपना देखा था और आजादी की लड़ाई लड़ते हुए आजाद भारत में गरीबी निरक्षरता और अस्पृश्यता जैसी बुराइयों व कुरीति से मुक्ति चाहते थे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देते हुए देश को हरित क्रांति व मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया ! मंडलम अध्यक्ष राकेश मेरावत ने कहा कि हमें महान नेताओं के विचारों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ाना है ! इस मौके पर क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद गांधीवादी विचारक रामचंद्र जी मेरावत का कांग्रेस के साथियों ने कांग्रेस के दुपट्टे व साल से स्वागत और सम्मान किया रामचंद्र जी मेरावत का पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित रहा है उन्होंने कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्य करते हुए उनके साथ बीते हुए पलों की यादें वह सभी कांग्रेस जनों को आजादी के समय से लगाकर अभी तक के संघर्ष को साझा किया ! इस अवसर पर इंटर के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पाटीदार पार्षद यशवंत सगवारिया पूर्व पार्षद शांतिलाल राठौर मनसुख पाटीदार दीपेश बाहेती पूर्व पार्षद हेमंत मेरावत एनएसयूआई अध्यक्ष दिलीप राठौड़ हरिराम अहिरवार जितेंद्र बैरागी प्रिंस इरफान मुकेश अहिरवार सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित है ! कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन शर्मा ने किया वह आभार युवा नेता कमलेश अहिरवार ने माना।