सुबह सूरज की किरणो के साथअमृत रूपी पोलियो की दवा अपने बच्चों को जरूर पिलावे।
मंदसौर
Neemuch Hulchal
11 Oct 25 01:24 PM
मंदसौर। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत आमजन में अपने बच्चों को पोलियो बुत पर ले जाकर दवाई जरुर पीलावे यह अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान व जिला टीकाकरण अधिकारी डा सुरेश सोलंकी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश खींची ने आम जनता से की है कोई भी बच्चा इस अमृत रूपी पोलियो की दवाई से छूटे नहीं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी श्री मोदी जी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी की सोच है कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई से छूटे नहीं जगदीश खींची ने आम जनता से सामाजिक संगठन लायंस क्लब रोटरी क्लब नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, उषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचार से अपील की इस पल्स पोलियो अभियान में अपनी अहम भागीदारी निभाते आ रहे हैं यह एक महोत्सव है इसको दोबारा सफल बनाना है
खींची ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य लेकर जाएँ और पोलियो की दो बूंद पिलाकर देश को पोलियो मुक्त बनाने में योगदान दें।
12 अक्टूबर 2025 को बूथ पर तथा 13 और 14 अक्टूबर 2025 को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान जगदीश खींची फार्मासिस्ट शरद जैन अंकित सोनी बृजेश कटारिया टाटा आपरेटर इंद्रपाल सिंह अजीत सिंह सिसोदिया यूनुस खान की कई कर्मचारी उपस्थित थे।
खींची ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य लेकर जाएँ और पोलियो की दो बूंद पिलाकर देश को पोलियो मुक्त बनाने में योगदान दें।
12 अक्टूबर 2025 को बूथ पर तथा 13 और 14 अक्टूबर 2025 को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान जगदीश खींची फार्मासिस्ट शरद जैन अंकित सोनी बृजेश कटारिया टाटा आपरेटर इंद्रपाल सिंह अजीत सिंह सिसोदिया यूनुस खान की कई कर्मचारी उपस्थित थे।