जरा सावधान आ गया है स्पीड ब्रेकर का बाप चंबल बेरियल जाने से पहले इस स्पीड ब्रेकर को देख लेना नहीं तो
मंदसौर
Neemuch Hulchal
19 Mar 23 06:27 PM

मंदसौर जिला सिंचाई विभाग ने कर दिया कमाल स्पीड ब्रेकर नहीं स्पीड ब्रेकर का बाप बना दिया रामपुरा से भानपुरा जाने वाला सड़क मार्ग पर पहले ही तो स्पीड ब्रेकर की कमी नहीं है सड़क के पास बड़े-बड़े गड्ढे हैं फोर व्हीलर बस चलने में तकलीफ हो रही है बेरियल के यहां बढ़ बड़े दो स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं इस बात की जानकारी जब सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई तुरंत स्पीड ब्रेकर को ऊपर से सिल्वा दिया गया लेकिन वाहनों का नुकसान होना नहीं बंद हुआ जनता को आने-जाने में हो रही है परेशानी जिम्मेदार कौन
गांधी सागर डैम की सुरक्षा को लेकर होगा जल्द खुलासा