logo

50 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसमिशन स्थापित कर ट्रांसमिशन कैपेसिटी को मजबूती मिली

रिपोर्टर मुकेश राठौर,✍️ मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 132 के वी सबस्टेशन मनासा में 35 वर्ष पुराने 20 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर को हटाकर नया 50 एमवीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर जिले की ट्रांसमिशन कैपेसिटी को मजबूती प्रदान की है। इससे स्थानीय मनासा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली पर्याप्त वोल्टेज पर उपलब्ध हो सकेगी। 50 एमवीए क्षमता का नया पॉवर ट्रांसफार्मर उर्जीकत कर एक उल्लेखनीय और प्रशंसनीय कार्य मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा किया गया है। इस 50 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर को उर्जीकृत करने में अधीक्षण अभियंता श्री के.एम. सिंघल , परीक्षण व्रत मंदसौर श्री डी.के. शर्मा , कार्यपालन यंत्री परीक्षण संभाग , नीमच श्री विवेक मोजासिया , सहायक यंत्री परीक्षण श्री एस.एच मंसूरी सहायक यंत्री नीमच एवं श्री जी. के. वर्मा टेस्टिंग सुपरवाइजर उपकेन्द्र प्रभारी मनासा श्री संतोष सिसोदिया कनिष्ठ यंत्री रामपुरा व श्री एल.के.खत्री श्री बी.एल. रेगर श्री पी.के. बैरागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Top