शिविर के दुसरे दिन 1807 मरीजों का हुआ पंजीकरण,103 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित किये गये शिविर के दौरान कुल 625 मरीज ऑपरेशन हेतु हुए चयनित, 130 दंत समस्याओं से पीड़ित मरीजों का हुआ ऑपरेशन निम्बाहेड़ा 26 दिसम्बर 2023 पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्व. श्री हरीश जी आंजना की 14 वीं पुण्य तिथि एवं मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई, जयपुर के सहयोग से दिनांक 25 दिसम्बर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक निम्बाहेड़ा के स्थानीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में चल रहे अष्ठम दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन 26 दिसम्बर मंगलवार को पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया। शिविर में लाभ ले रहे मरीजों से पूर्व मंत्री आंजना ने मुलाकात कर उपचार ले रहे मरीजों से फिडबेक लिया। भर्ती मरीजों ने विशाल शिविर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए आंजना को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना शिविर में मरीजों के लिए लगाए गए संबधित बीमारी के काउंटर जिसमे पंजीकरण, पूछताछ एवं वाॅलिएंटर, रजिस्ट्रेशन, त्वचा रोग, कान नाक गला रोग, अस्थि एवम् जोड़ रोग, मूत्र रोग, स्त्री रोग एवम बाँझपन विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे, सोनोग्राफी, दंत चिकित्सक, दवा वितरण केन्द्र, सर्जरी ओपीडी, नाक कान गला, महिला रोग, मैडिकल ओपीडी, नेत्र ओपीडी, सर्जिकल वार्ड (पुरुष),सर्जिकल वार्ड (महिला) एवं नेत्र्र वार्ड (पुरुष) इत्यादि चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा मरीजों कों शिविर में उपलब्ध कराई चिकित्सकीय सेवाए व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।शिविर के द्वितीय दिन हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी मनोहर लाल आंजना एवं पूरण आंजना ने भी अस्थाई वार्डों का दौरा कर भर्ती मरीजों से मुलाकात की। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर की निदेशक डाॅ अनिता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर के दूसरे दिन 1807 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया एवं निरीक्षण के पश्चात नेत्र, गायनिक एवं सामान्य सर्जरी हेतु 103 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इस तरह कुल 625 मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया जिसमे से दंत समस्याओं से पीड़ित 130 मरीजों की सर्जरी कर उनको चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाया गया। शेष 495 मरीजों के ऑपरेशन आगामी 2 दिनों में संपन्न होंगे। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर के प्रभारी डाॅ राजेन्द्र खाडिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की शिविर के द्वितीय दिन ओपीडी में नेत्र रोग के 482, स्त्री रोग के 180, शल्य रोग के 50, हड्डी रोग के 120, सामान्य रोग के 365, नाक कान गला रोग के 280, दंत रोग के 40, चर्म रोग के 170 एवं मस्तिष्क रोग के 120 मरीजों ने शिविर का लाभ प्राप्त करते हुए अपना पंजीयन करवाया विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा सभी मरीजों का इलाज प्रारंभ किया गया साथ ही नेत्र रोग के 66 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित कर अस्थाई वार्ड में भर्ती किया गया एवं सर्जिकल के 37 मरीजों को भी ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया।। हरीश आंजना एज्युकेशन सोसाइटी के सचिव डॉक्टर जगन्नाथ सोलंकी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए निर्धारित दो दिनों में कुल 6578 मरीजों ने उपचार का लाभ लिया जिसमें से डॉक्टर्स की टीम द्वारा कुल 625 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित कर 130 मरीजों की दंत चिकित्सा पूर्ण की गई। अस्थाई वार्ड में भर्ती अन्य 495 मरीजों को ऑपरेशन हेतु निर्देश दिए जा रहे है। शिविर के दौरान पेंशनर समाज के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता गण, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राएं सहित नगर की विभिन्न समाज सेवी सस्थाओं के सदस्यों द्वारा अपनी सेवाएं देकर सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, जिले एवं ब्लॉक निम्बाहेड़ा के चिकित्सा अधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन एवं क्षेत्र की विभिन्न स्वयं सेंवी संस्थाओ के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन एवं मीडियाकर्मीयों उपस्थित थे।