बारिश का मौसम आते ही सांप के मिलने और दिखने की घटनाएं सामने आने लगती हैं. ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि सांप भी सूखी जगह की तलाश में अपने बिलों बाहर निकलने लगते हैं. लेकिन, इंटरनेट पर अब एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्नैक कैचर ने 25 साल पुरानी नागिन और उसके ढेरों अंडों को पकड़ा है. नागिन और उसके अंडों को रेस्क्यू करने वाला यह वीडियो एक दिन के अंदर ही सोशल मीडिया पर 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मुरली बिना डरे हिम्मत दिखाते हुए नागिन और उसके अंडों को पकड़ते हैं. जिसे लेकर यूजर्स के बीच बहस छिड़ चुकी है. बता दें कि हाल ही सांप को पतड़ते हुए मुरली घायल हो गए थे, लेकिन इलाज के बाद वह दोबारा काम पर लौट चुके हैं. 25 साल पुरानी नागिन और उसके अंडों का रेस्क्यू करने पहुंचे मुरली, पहले घर की उस जगह की मिट्टी साफ करते हैं, जहां सांप होने का शक होता है. फावड़े से मिट्टी हटाने के बाद उन्हें सांप का बिल दिखने लगता है, जिसमें वह स्नैक कैचर वाली छड़ डालते हैं, तो उन्हें एक सफेद अंडा दिखाई देता है. इसके बाद जैसे ही वह बिल को थोड़ा और खोदते हैं, तो उनकी नज़र ढेर सारे अंडों पर पड़ती है !
फिर वो सांप के सारे अंडों को इकट्ठा करके एक डब्बे में भरते हैं, इसके बाद खतरनाक सांप को पकड़ने के लिए दोबारा बिल के पास जाते हैं. काफी मेहनत के बाद उनके हाथों वो नागिन लगती है, जिसके अंडे मिले हैं. वह देखने में ही बेहद खतरनाक लग रही होती है. लेकिन स्नैक कैचर उसे पकड़कर उसी डब्बे में डाल देते हैं, जहां पहले से अंडा रखा होता है. इसी के साथ करबी 90 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है. इस रील को इंस्टाग्राम पर @murliwalehausla24 नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- 25 साल पुरानी नागिन इतने सारे अंडे देकर कहां छुपी हुई थी, आखिर कैसे रेस्क्यू किया गया !
महज़ एक ही दिन में इस रील को 3 करोड़ 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 18 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस रील के वायरल होने पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपके हौसले को सलाम है. दूसरे यूजर ने लिखा- भईया बहुत हिम्मत वाले हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- महादेव आपकी रक्षा करें. चौथे यूजर ने लिखा- भइया ग्लव्स पहना करें !