नीमच ! विश्व संगीत दिवस के अवसर पर मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप नीमच द्वारा संगीत संध्या गायन का कार्यक्रम भारत विकास परिषद जावद के तत्वाधान में 21 जून शनिवार को कृषि उपज मंडी नीमच रोड जावद मैं शाम 7:30 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्रुप के सभी नॉन प्रोफेशनल कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी मुसाफिर ग्रुप प्रमुख खजानसिंह पवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुसाफिर ग्रुप नीमच पिछले 5 वर्षों से संगीतमय कार्यक्रम निमित्त रुप से करके नए-नए कलाकारों को मंच प्रधान करता है इस बार भी विश्व संगीत दिवस के अवसर पर मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप नीमच कुछ नए कलाकारों के साथ जावद में संगीत संध्या गायन कार्यक्रम भारत विकास परिषद जावद के तत्वधान में किया जा रहा है यह कार्यक्रम निशुल्क रहेगा ग्रुप प्रमुख द्वारा अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे और विश्व संगीत दिवस के अवसर पर संगीत का आनंद लें !