Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया-बेहतर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हर समय युवा टीम अपना बेहतर सहयोग देता है। शहर में आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों के जरिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय उमरिया के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी व ब्लड बैंक प्रभारी वीरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया व किरण कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट, नौरोजाबाद परिसर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 10 युवाओं ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इंस्टिट्यूट प्राचार्य विजय महोबिया कि एक स्वस्थ मनुष्य लगभग 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकता है दान किया हुआ रक्त शरीर 1 से 2 दिन में पुन: बना लेता है। इसलिये सभी को रक्तदान करना चाहिये।उन्होंने युवाओं में यही जोश व उत्साह भारत के प्रत्येक नागरिक में दिखना चाहिए जिससे कभी भी मुश्किल हालातो में रक्त की कमी के कारण किसी को अपनी जान न गवानी पड़े। रक्तदान एक महादान है जिसमें हम रक्त को दान कर कुछ लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करते हैं जिससे हम अनभिज्ञ रहते हैं। रक्तदाता हिमांशु तिवारी ने कहा कि किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनंद मिलता है,उसका ना तो कोई मूल्य आंका जा सकता है और ना ही उसे शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है। अतः सभी को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे कोई सुहागिन विधवा ना बने, वृद्ध मां-बाप बेसहारा ना हो, खिलता यौवन असमय ही काल कुलवित ना हो। आज किसी को आपके रक्त की आवश्यकता है, हो सकता है कल आपको किसी के रक्त की आवश्यकता हो।अतः निडर होकर स्वैच्छिक रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है और मानवता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी अपना रक्त समूह परीक्षण कराया ।रक्तदान के उपरांत समस्त रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं फल का वितरण किया गया।इस दौरान जिला चिकित्सालय से डॉ अंजली दरवंशी, अजय मारवी, अनुज यादव,ज्ञानेंद्र महोबिया, इंस्टीट्यूट प्राचार्य विजय महोबिया, शिक्षिका अंकिता मिश्रा,टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, सौरव पाण्डेय, इंस्टिट्यूट विद्यार्थी अनीश नामदेव ऋषभ झा अखिल गौतम साक्षी सिंह अमन सोनी सुषमा कोल उपस्थित रहे।