logo

दवा सेवन के साथ सभी की सक्रियता से ही फाईलेरिया बचाव संभव - डॉ व्ही एस चंदेल

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) एलवेण्डाजोल की दवा खिलाकर विधायक, कलेक्टर ने किया अभियान का शुभारंभ उमरिया //मध्य प्रदेश_ फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा का सेवन 10 से 23 फरवरी तक कराया जाएगा । इस दौरान 10 से 13 फरवरी तक बूथ लेबल पर, 14 से 19 फरवरी तक डोर टू डोर संपर्क कर तथा 20 से 23 फरवरी तक छूटे हुए व्यक्तियों को दवा का सेवन टीम व्दारा प्रत्यक्ष मे कराया जाएगा । दवा खिलाने वाले व्यक्तियों के उंगली पर मार्किग की जाएगी । उक्त आशय के विचार जिला मलेरिया अधिकारी व्ही एस चंदेल ने स्थानीय सामुदायिक भवन में फायलेरिया अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर बुद्धेश कुमार, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने माँ सरस्वती जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर भाजपा नेता शम्भूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, दिवाकर सिंह, संजय तिवारी, जिला मलेरिया सलाहकार रवि साहू, मलेरिया सुपरवाईजर, भावना दुबे, अनिल सिंह, सहित छात्र छात्रायें व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । डॉ चंदेल ने बताया कि 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 100 एमजी की एक गोली डीईसी एवं 400 एमजी की एक गोली एलेवण्डाजोल, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 200 एमजी की दो गोली डीईसी तथा एक गोली एलवेण्डाजोल तथा 15 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को तीन गोली 300 एमजी की डीईसी तथा एक गोली एलवेण्डाजोल की गोली टीम व्दारा समक्ष मे खिलाई जाएगी ।उन्होंने बताया कि फाइलेरिया हाथी पांव की रोकथाम के लिए 10 से 23 फरवरी तक जिले में 2 साल से ऊपर की समस्त व्यगक्तियों को आइवरमेक्टिन , डीईसी एवं एलवेण्डाजोल की गोली का सेवन कराया जाएगा । इसी तरह आईवरमेक्टिन गोली का सेवन 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो एवं 90 सेमी से ऊंचाई के बच्चों को नही कराया जाएगा । उन्होने बताया कि डीईसी गोली दो साल से ऊपर की आयु के लोगों को खिलाई जाएगी । गर्भवती माताओ, अत्याधिक वृध्द, गंभीर रोगो से पीड़ित व्यक्ति गोली का सेवन नही करें। गोली को खाली पेट नही खाएं। गोली के प्रतिकूल प्रभाव नही है, फिर भी अगर किसी के शरीर मे माइक्रो फाइलेरिया के कीटाणु होते है तो दवा के सेवन से नष्ट होने पर अनुशंगी प्रभाव होते है जैसे सिरदर्द, बदन दर्द, पेट दर्द, उल्टी इत्यादि होती है तो नजदीक के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, चिकित्सक , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर आवश्यक दवा प्राप्त करें। इससे घबराएं नही , यह क्षणिक होता है व मरीज स्वतः ही ठीक हो जाता है । आपकी सक्रियता से ही फाइलेरिया की रोकथाम संभव है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि फायलेरिया गंभीर बीमारी है इससे बचने का उपाय सिर्फ दवा का सेवन करना ही है।हम सभी को दवा खाने के साथ पड़ोसियों को भी दवा सेवन कराने में सहयोग करना है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार ने कहा कि जिले में फायलेरिया बीमारी का ग्राफ न बढ़े इसके लिए हम सभी को एलबेंडाजॉन की गोली चिकित्सक की सलाह के अनुसार सेवन करना है।फायलेरिया एक गंभीर बीमारी है जिसको यह बीमारी हो जाती है तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल होता है।इस दौरान विधायक, कलेक्टर सहित उपस्थित जनो ने एक साथ गोली का सेवन किया और हाथ के उंगली में स्याही से मार्किंग किया गया।

Top