रिपोर्ट - श्रवण लुकड जालोर जालोर जिला मजिस्ट्रेट निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने आने वाले महीनों में विभिन्न त्योहारों एवं मेलों को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था एवं लोक शांति के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेटों, तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों एवं एसएचओ की वर्चुअल बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि आपदा एवं दुर्घटना के समय तत्काल संबंधित अधिकारी दुर्घटना स्थल पर उपस्थित होकर कानून व्यवस्था को बनाये रखें। उन्होंने दुर्घटना होने पर चिरंजीवी स्वास्थ्य दुर्घटना बीमा का लाभ पात्र को दिलवाने के साथ ही उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन में विश्वास पैदा करने के साथ-साथ सामंजस्य बैठाते हुए सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाकर त्योहारों से पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक जाब्ता की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही शांति समिति की बैठक एवं पुलिस द्वारा संबंधित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बैठक एजेण्डा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि कार्यपालक मजिस्ट्रक मजिस्ट्रेट द्वारा सीआरपीसी व अन्य आपराधिक प्रकरणों निवारक निरोधक की कार्यवाही करने, फील्ड स्टाफ के क्षेत्र में घटने वाली सूचना संबंधित विभाग व अधिकारियों को देने, असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर विशेष नजर रखते हुए बीट कांस्टेबल प्रणाली को प्रोत्साहित करने, हार्डकोर/मास्टर माइंड अपराधियों व अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करने, सीएलजी की नियमित बैठक आयोजित करने के साथ-साथ अवैध हथियार व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सरहदी क्षेत्र तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर आकस्मिक निरीक्षण किये जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले में सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारा की चली आ रही परम्परा को बनाये रखते हुए उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने की बात कही। वर्चुअल बैठक में जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न थानों के पुलिस थानाधिकारी जुड़े रहे।