सघन टीबी अभियान केअंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान जी के सानिध्य में टीबी मुक्त रथ ग्राम भावगढ़ में ब्लॉक धुधडका तहसील दलोदा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया सरपंच श्रीमती रिंकू महेश भटेवरा के कर कमलो से शिविर का उद्घाटन किया गया टीबी के मरीज को फूड बॉस्केट वितरीत किए सरपंच महोदय द्वारा एवं सभी के स्कैनिंग करवा कर एक्सरे करवाए सभी के स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के जगदीश खींची ने टीबी के बारे में आम जनता को जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलना भूख नहीं लगना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं घबराएं नहीं जांच जरूर करवाना है खंखार की जांच में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है जन जागृति इसका इलाज है सभी को जागृत होना पड़ेगा भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से स्वस्थ यकृत मिशनअभियान के अंतर्ग महिलाए एवं पुरुषों की स्कैनिंग की गई बीपी की जांच शुगर की जांच की गई वेट पेट का नाप इंच टेप से लिया गया सभी जाच की गई गई खींची ने बताया अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाएं जन्म दिनांक से तीन टीके पोलियो बीसीजी हेपेटाइटिस बी टीके जन्म होते ही लगवाई डेढ माह के बाद पांच टीके लगवावे पोलियो रोटा एफ,आई,पी,वी,प,सी,वी पेंटावेलेंट ढाई माह मे तीन टीके पोलियो 2, रोटा2 पेंटावेलेंट2, टीके जरूर लगवाएं साढ़े तीन माह पांच ये टीके पोलियो 3रोटा 3 एफ आई पी वी 2 पी,सी,वी,2पेटावेलेट3, अपने बच्चों को जरूर लगवावे नौ माह में यह दो टीके लगवावे एम,आर,1,पी,सी,वी, बूस्टर सभी टीके बच्चों को टाइम टू टाइम जरूर लगवावे ग्राम पंचायत पर शिविर का आयोजन किया गया कई गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की और से डा गोविंद घोडावल एम ओ सुपरवाइजर श्री राजेंद्र पटेल सी एच ओ ए एन एम एमपीडब्ल्यू जेपी परमार एस एल सुनर्ती रेडियोग्राफर अनिल शर्मा कई कर्मचारी आशा सहयोगिनी आशा सभी उपस्थितथे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे