logo

लो.नि.वि. की लापरवाही या नगरपरिषद की लेट लतीफी, लेकिन आम जन बेहद परेशान !

भादवामाता से लेकर कनेरा घाट तक निर्माणाधीन रोड आए दिन सुर्खियों में बना रहता है लेकिन बार-बार संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तरफ बनी रहती है आम जनता के लिए यह समझना बेहद ही मुश्किल है कि आखिर अपनी दुख भरी दास्तां किसके सामने बयान करें और संबंधित समस्या को लेकर किसे अपना दुख कहे विभाग द्वारा निर्माणाधीन रोड के आसपास बनी नालियां बेतरतिभ ढंग से बनाई गई तथा नगर में रोड से लगी हुई आसपास की गलियों में आने जाने के रास्ते के आसपास कहीं-कहीं नालियों को ऊंची कही नीची बना दी गई जिससे उन गलियों से बाहर आने जाने वाले वाहनों को लगातार कई महीनो से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी उनके कानों पर जू तक नहीं रेंगती...

नगर के मुख्य मार्ग पर बसे दुकानदार विगत 6 माह से लगातार धूल फाकने को मजबूर...

नाली निर्माण के बाद रोड के आसपास लगे धूल मिट्टी को ढेर को उठाने के लिए कितनी ही बार विभाग और नगर पालिका को अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी आम रोड पर बसे दुकानदारों के दुख को समझते हुए उक्त धूल मिट्टी को साफ करने का जिम्मा लिया बस नागरिक धूल खाने पर मजबूर लाचार विवस बैठे हुए हैं

अब देखना है की विभाग इस पर कुछ कार्यवाही करता है या ऐसे ही मुक् दर्शक बने बैठे रहेगा....

Top