उमरिया- ग्रीष्मकालीन खेल शिविर प्रशिक्षण मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम, कन्या शिक्षा परिसर पाली, संत जोसेफ स्कूल पाली में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर तीनों स्थानों पर खेल प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा था। जिसका समापन समारोह एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के हाल में आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित, नगर पालिका परिषद मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह, पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, पाली पार्षद अंजू पटेल वरिष्ठ समाजसेवी बहादुर सिंह , खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशमा श्याम शर्मा विद्या के देवी मां सरस्वती जी व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पटल पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हिमांशु तिवारी के किया गया। समापन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने कहा कि एक महीने का खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का उद्देश्यअवकाश के समय बालक-बालिकाओं को अधिक से अधिक खेल मैदान की ओर आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रुचि जागृत करना है।कोचों ने खेलों में आपकी रुचि के क्षेत्र और किसी विशेष खेल या ट्रैक इवेंट में आपकी छिपी प्रतिभा को पहचान लिया है, इसलिए उन्होंने आपको समर कैंप के दौरान इन इवेंट में प्रशिक्षित किया है। आपको समर कैंप के खत्म होने के बाद अपने घर और अपने स्कूल या कॉलेज में हर दिन अभ्यास जारी रखना चाहिए। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि 30 दिनों से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें छात्र-छात्राओं को क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, योगा समेत अन्य खेलों का प्रदर्शन किया गया। नृत्य शिक्षिका खुशी सेन ने छात्राओं को कथक एवं नृत्य सिखाए, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योगासनों के माध्यम से पिरामिड बनाए एवं साहसिक करतब दिखाए। उन्होंने बताया कि कैंप में बच्चों ने रूचि के अनुसार भाग लिया। खेल शिविर में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने वाले कोचों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा समर कैंप स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समर कैंप के समापन में 30 दिनों में सांस्कृतिक नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राओं ने स्थानी नृत्य की दी प्रस्तुति। साथ ही साथ हस्तकला के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण व जानवरों के संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कन्या शिक्षा परिसर कोच रेनू सिंह, संत जोसेफ कोच विकास दास, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, छवि रौतेल, संजीवनी पटेल, फागुनी श्रीवास्तव नेहा सिंह, ऋषभ राजक, सत्यम सेन लकी यादव, मानसी बर्मन माही पटेल आफरीन अंसारी, भारती साहू व सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे।