(रिपोर्ट - श्रवण लुकड) जालोर 10 मार्च। जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीओआइटी सभागार में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के संबंध में गिरदावरी कार्य प्रगति को लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने उपखण्ड अधिकारियों से विशेष गिरदावरी के कार्य को नियत समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे फसल खराबे का मुआवजा किसानों को प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के साथ ही कृषि पर्यवेक्षक भी किसानों से संवाद स्थापित कर उन्हें फसल बीमा क्लेम के संबंध में आवेदन प्रक्रिया भी समझाई जावें वही फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को किसानों की फसल नुकसान से संबंधित प्राप्त सूचनाओं को रजिस्टर्ड कर आवश्यक कार्यवाही करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वीसी में जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी ने बताया कि फसल खराबे की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002095959 या फार्ममित्रा एप के माध्यम से पोर्टल पर दर्ज करवा सकते है इसके साथ ही प्रपत्र-6 के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर कृषक खराबे की सूचना पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के संबंध में की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जनसुनवाईयों के माध्यम से प्राप्त हो रहे परिवादों को दर्ज करने के साथ ही उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने परिवादों के निस्तारण प्रतिशत में सुधार करने के साथ ही परिवाद निस्तारण में लगने वाले औसत दिवस की अवधि को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए आमजन को राहत देने की बात कही। बैठक में राजस्थान बजट 2023-24 में जिले से संबंधित घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन के संबंध में चिन्हीकरण कर रिपोर्ट भिजवाने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार जुड़े रहे। रबी फसलों को हुए नुकसान की हो रही हैं विशेष गिरदावरी राज्य सरकार द्वारा रबी फसल 2022-23 (संवत् 2079) में मौसम में आये बदलाव के कारण गत दिनों से बरसात व ओलावृष्टि से फसल खराबा होने से विशेष गिरदावरी की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके अनुसरण में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि वे रबी फसल 2022-23 (संवत् 2079) में बोयी गई फसलों में बरसात/ओलावृष्टि से नुकसान का तत्काल सर्वे करवाकर प्रभावित ग्रामों में निर्धारित मापदण्डों के अंतर्गत विशेष गिरदावरी शीघ्रताशीघ्र करवाकर रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया गया हैं। साथ ही जिला कलक्टर ने गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के लिए विशिष्ट टीम का गठन कर निगरानी रखने के लिए भी निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा फील्ड विजिट कर किया जा रहा गिरदावरी कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान द्वारा कागमाला, चितलवाना उपखण्ड अधिकारी हनुमानाराम द्वारा चितलवाना क्षेत्र स्थित ग्रामों, भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव द्वारा जोगाऊ, सरियाना, फागोतरा, पुनासा व थोबाऊ एवं सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड़ द्वारा सिराणा, डाबली, साजलपुरा, तेजा की बेरी ग्रामों में किये जा रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया गया।