जीरन वार्ड नंबर 15 में गैस की टंकी लीकेज होने से घर में रखा सारा सामान जल गया और टीवी फ्रिज घर में रखी कीमती चीज भी जलकर खाक हो गई आधार कार्ड पैन कार्ड आयुष्मान कार्ड सभी प्रकार के दस्तावेज जल गए जिसमें घर में रखी मजदूरी के पैसे भी जलकर राख बन गए आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं गैस एजेंसी वाले इस प्रकार की समस्या पर ध्यान क्यों नहीं लगते हैं क्या उनको पैसे से मतलब है क्या बेचारे लोग कभी भी इस प्रकार की समस्या में आ जाते हैं या और भी किसी प्रकार का बड़ा नुकसान हो जाता है और पहले भी हुआ है तो एजेंसी वाले को चेक करना चाहिए की अपने सभी उपभोक्ता सुरक्षित ईंधन का उपयोग कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं यह संपूर्ण जवाब दे रही एजेंसी वालों की रहती है अगर इस प्रकार से किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो एजेंसी वाले ही संपूर्ण जवाबदारी उनकी रहेगी उक्त बात जगदीश पिता कंवरलाल अहिरवार ने बताइए की बार-बार एजेंसी वाले को बताने के बाद भी मेरा गैस कनेक्शन को चूल्हा चेक नहीं किया गया है इससे आज बड़ा हादसा होने से टल गया शायद कहीं ना कहीं जनहानि नहीं हुई है उन्होंने का कहना है की कई और परिवार में ऐसा ना हो इसलिए इसलिए जो भी उपभोक्ता हो उनकी गैस रेगुलेटर और चूल्हे की प्रत्येक माह में जांच की जाए जब भी टंकी उतारे तो उपभोक्ता से पूछा जाए की आपको किसी प्रकार की गैस के संबंधित समस्या तो नहीं है अगर हो भी सही तो उसे निशुल्क ठीक किया जाए। जब भी गैस की टंकी उपभोक्ता को दी जाए तब उसका वजन चेक कराया जाए और उपभोक्ता के सामने टंकी की सील खोलकर चेक करें अगर वह लीकेज हो तो उसे तुरंत चेंज करें जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।