logo

सबेरिया कार्यालय अधीक्षक के घर और आफिस मे सी. बी. आई. ने मारी !

एसईसीएल जोहिला एरिया के नौरोजाबाद सबेरिया आफिस मे कार्यालय अधीक्षक (ओ एस ) के पद पर पदस्थ उमा शंकर तिवारी के घर और आफिस सी बी आई जबलपुर की टीम के द्वारा रेड मारी गई, सूत्रों की माने तो एस ई सी एल के सेवानिवृत्ति किसी कर्मचारी के द्वारा अपने पी एफ फंड मे हुई अनियमितता को लेकर सी बाई आई कार्यालय जबलपुर मे नौरोजाबाद सबेरिया आफिस मे पदस्थ कार्यालय अधीक्षक की शिकायत की गई थी, उसी शिकायत के आधार पर सी बी आई जबलपुर के द्वारा सोमवार को लगभग 2 बजे दोपहर मे कार्यालय अधीक्षक के आवास B/32 पहुंचकर मामले से जुड़े आवश्यक दस्तावेज खंघालने मे जुट गई, सी बी आई यह कार्यवाही लगभग 4घंटे तक़ चली, आवास में कार्रवाई करने के पश्चात सीबीआई की टीम कार्यालय अधीक्षक के ऑफिस मे लगभग 6:30 बजे पहुंची और यहाँ पर भी उनके द्वारा मामले से जुड़े आवश्यक दस्तावेज खांघाले गए, सी बी आई जबलपुर के द्वारा कार्यवाही के उपरांत नौरोजाबाद सबेरिया आफिस के कार्यालय अधीक्षक (ओ एस ) को अपने साथ जबलपुर ले जाया गया है खबर यह भी है की सीएमपीएफ कमिश्नर जबलपुर को भी सी बी आई ने तलब किया है

Top