नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल को लेकर निगाह रखने व सट्टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आईपीएल मेच पर सट्टा लगाते 3 आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, मनासा पुलिस को दिनांक 26 मार्च को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, नवीन पिता धीसालाल शर्मा (31) निवासी हांसपुर और विष्णु पिता गोविन्ददास बैरागी (29) निवासी बरलई थाना कुकड़ेश्वर के एड्राएड मोबाईल फोन पर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाईट राईडर क्रिकेट मेच में आईडी से लाखो रुपये का आनलाईन सट्टा खेलकर अवैध लाभ कमा रहे है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण नवीन पिता घीसालाल शर्मा (31) निवासी हांसपुर और विष्णु पिता गोविन्ददास बैरागी (29) निवासी बरलई थाना कुकड़ेश्वर को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स वर्सेस कोलकाता नाईट राईडर क्रिकेट मेच में एक मास्टर आईडी से आनलाईन सट्टा खेलते हुए रंगे हाथो पकड़ा। जिन्हें मौके पर गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से चार एड्रॉएड मोबाईल फोन व नगदी जप्त किये गये।
आरोपी के मोबाईल का सुक्ष्मता से परीक्षण करते 3 विदेशी नं. से रजिस्टर्ड व्हाट्सप्प अकाउंट की जानकारी प्राप्त हुई, जिनके संबंध में जांच की जा रही है। आरोपी अन्य लोगो के साथ संगठित गिरोह बनाकर संगठित होकर अवैथ लाभ कमा रहे थे। जिन्हे न्यायालय मनासा पेश किया गया। आरोपियों में से नवीन शर्मा का पुलिस रिमांड 30 मार्च तक स्वीकृत हुआ। वहीं आरोपी विष्णु बैरागी को जैल दाखिल कराया। आरोपी से उक्त ऑनलाईन सट्टे के संबध में आईडी संबंधी जानकारी किस-किसको बेची गयी व मास्टर आईडी किससे प्राप्त की गयी व बैंक खातो संबंधी जानकारी व अन्य जानकारी प्राप्त की जावेगी।
यह आरोपी गिरफ्तार-
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने नवीन पिता घीसालाल शर्मा (31) निवासी हांसपुर और विष्णु पिता गोविन्ददास बैरागी (29) निवासी बरलई थाना कुकडेश्वर को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार आरोपी प्रियांशु पिता दिनेश वधवा निवासी उषागंज मनासा व अन्य आरोपीगण की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।